VIDEO- 'कच्चा बादाम' गाने पर बच्ची का क्यूट डांस मचा रहा धूम.... CG के IAS भी शेयर करने से नहीं रोक आए खुद को.... हुकस्टेप्स ने जीता लाखों दिल.... देखें VIDEO स्कूल ड्रेस में बच्ची ने 'कच्चा बादाम' पर लचकाई कमर.....
Kacha Badam Chhattisgarh ias viral video girl great dance hooksteps won millions of hearts




...
Girl Dance On Kacha Badam Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) ऐसी जगह है जो किसी को भी झट से वायरल कर देता है। 'कच्चा बादाम' गाने का क्रेज अब तक जारी है। अब एक मासूम बच्ची ने 'कच्चा बादाम' गाने पर इस तरह ठुमके लगाए, जिसे लोग देखते रह गए। आलम ये है कि लोगों को बच्ची का अंदाज इतना जबरदस्त लगा कि बार-बार इस वीडियो को देखकर रहे हैं। IAS ऑफिसर भी इस वीडियो को शेयर करने से खुद को नहीं रोक सके। वायरल वीडियो (Viral Video) में एक छोटी सी बच्ची 'कच्चा बादाम' गाने पर डांस कर रही है। आप देख सकते हैं स्कूल जाने के लिए बच्ची ड्रेस पहनकर तैयार है।
उसके आस-पास कुछ महिलाएं भी बैठी हैं। जैसे ही कच्चा बादाम गाना बजता है बच्ची पर उस पर डांस करने लगती है। बच्ची ने हू-ब-हू ट्रेंड के हिसाब से उस गाने पर स्टेप्स किए। इतना ही नहीं बच्ची के एक्सप्रेशन ने भी लोगों को हैरान कर दिया। जिसने भी इस बच्ची का डांस देखा वो उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका। अब यह बच्ची इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है और उसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ' अब तक का सबसे क्यूट कच्चा बादाम वीडियो'। लोगों ने इस बच्ची को ढेर सारा प्यार दिया और लिखा कि ये वीडियो दिन को अच्छा बनाने के लिए काफी है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। बीते काफी समय से कोरोना की वजह से स्कूल बंद हैं। ऐसे में बच्चे मोबाइल के जरिये ही क्लासेस कर रहे थे। शायद यही वजह है कि अब बच्चे ट्रेंडिंग चीजों से अवगत रहते हैं और इन्हें आसानी से कॉपी भी कर लेते हैं।