थानेदार का डांस VIDEO वायरल : …जब थानेदार ने “छम्मक छल्लों…जरा धीरे चलो” गाने में महिला डांसर के साथ जमकर लगाए ठुमके…बार बाला ने बाहों में बाहें डालकर करवाया डांस, साहब भी नहीं हटे पीछे …फिर जो हुआ…देखें VIDEO....
एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ऑर्केस्ट्रा में बार-बालाओं के साथ डांस कर रहा है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि थानेदार है. Thanedar's Dance VIDEO Viral: …when the Thanedar danced fiercely with the female dancer in the song “Chhammak Challon…Zara Dheere Chalo




Thanedar's Dance VIDEO Viral: …when the Thanedar danced fiercely with the female dancer in the song “Chhammak Challon…Zara Dheere Chalo
नया भारत डेस्क Thanedar's Dance VIDEO Viral : दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूपी के प्रतापगढ़ का एक दरोगा है जो स्टेज पर बार बालाओं के साथ कमर मटका रहा है. दारोगा का नाम राजेश कुमार यादव बताया जा रहा है. वीडियो में आप सुन सकते हैं छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो के गाने पर दरोगा साहब खूब ठुमके लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद प्रतापगढ़ एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले की जांच लालगंज सीओ कर रहे हैं.(Thanedar's Dance VIDEO Viral)
देखे विडियो
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का हैं, बताया जा रहा है कि यहां के सांगीपुर थाना में दारोगा के पद पर राजेश यादव की पोस्टिंग हैं। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ से गाजीपुर में एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में दरोगा जी शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में आरकेस्ट्रा के फिल्मी गाने पर बार डांसर मंच पर डांस कर रही थी। फिर क्या था दरोगा साहब अपने आप को रोक नही पाये और स्टेज पर चढ़ गये। आरकेस्ट्रा में जैसे ही “छम्मक छल्लों…..जरा धीरे चलो” गाने का धुन बजना शुरू हुआ, दरोगा जीं मतंग होकर कमर लचका कर बार बालाओं के साथ थिरकने लगे।(Thanedar's Dance VIDEO Viral)
लोगोें की भीड़ के बीच मंच पर ही थानेदार राजेश यादव ने बार बाला को पकड़कर उसके साथ अश्लील डांस करते रहे, तभी भीड़ में से किसी ने इस डांस का पूरा विडियों बना लिया। फिर क्या था सोशल मीडिया में विडियों के वायरल होते ही, लोग इस पूरे मामले पर जमकर कमेंट करने लगे। इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही एसपी तक पहुंची उन्होनें तत्काल इस पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा सीओ लालगंज को सौंपकर रिपोर्ट मांगी। सीओ की रिपोर्ट में सब इंस्पेक्टर की करतूत की पुष्टि होने पर उसे तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया गया।(Thanedar's Dance VIDEO Viral)
बताया जा रहा है कि सस्पेंड करने के बाद दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की इस हरकत से अनुशासित पुलिस विभाग की समाज में छवि खराब हुई है। वही दूसरी तरफ बगैर छुटटी लिए ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बार डांसर के साथ डांस का विडियों आने से गलत संदेश गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि पुलिस को अपनी वर्दी का मान और गरिमा बनाकर रखना होता है।(Thanedar's Dance VIDEO Viral)(when the Thanedar danced fiercely with the female dancer in the song “Chhammak Challon…Zara Dheere Chalo)