फोटो-वीडियो: प्यार के रंग में रंगे Priyanka Chopra-Nick Jonas.... विदेशी जमी पर बिखेरे देसी होली के रंग.... रंग लगाते-लगाते एक दूसरे को चूमने लगे प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस.... 'रोमांटिक' होली का वीडियो वायरल.... देखें PHOTO-VIDEO.....
PHOTO VIDEO Priyanka Chopra Nick Jonas celebrate romantic Holi lots of fun colors balloons Priyanka Chopra and Nick Jonas Holi celebration




...
Priyanka Chopra and Nick Jonas Holi celebration: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हर साल होली मनाते हैं. मुंबई हो या एलए प्रियंका चोपड़ा हर त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं. प्रियंका और निक ने इस साल होली पार्टी रखी थी. जिसमें उनके दोस्त और फैमिली के लोग शामिल हुए थे. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी होली पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वह गुलाल, गुब्बारे और पिचकारी से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. प्रियंका निक के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आ रही हैं. प्रियंका और निक दोनों ने होली की मस्ती की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.
जिसमें दोनों एक-दूसरे को रंग लगाते हुए, गुब्बारे फेकते हुए और पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को किस करते हुए भी अपनी एक फोटो शेयर की है. एक तस्वीर में जहां निक जोनस हाथों में गुलाल लेकर किसी को रंग लगाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में प्रियंका चोपड़ा गुलाल लेकर एन्जॉय करती दिख रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उनकी फिल्म वक्त का गाना लिखा, 'Do me a favor.. let's play holi.' हालांकि इसके आगे प्रियंका ने लिखा- सॉरी... मुझे खेलनी ही पड़ी. प्रियंका चोपड़ा ने कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उस वक्त में जब पूरी दुनिया डरा हुआ महसूस कर रही है, तब थोड़ी सी मौज मस्ती कर पाना वाकई खुदा की नेमत है.
हैप्पी होली सभी को. हमारी फैमिली और सभी दोस्तों का शुक्रिया जिन्होंने ऐसे होली खेली जैसे देसी लोग खेलते हैं. आप सभी की बहुत आभारी हूं. प्रियंका निक की इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया गया है. बता दें कि निक जोनस अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के साथ वो सभी भारतीय त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं जिनका भारत में बहुत ज्यादा महत्व है. इससे पहले उन्हें प्रियंका चोपड़ा के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते भी देखा जा चुका है.
देसी गर्ल प्रियंका होली खेलना काफी पसंद करती हैं. वह अपने पति निक जोनस के साथ मुंबई हो या फिर लॉस एंजिल्स होली जरूर मनाती हैं. इस बार होली सेलिब्रेशन में उनके देसी-विदेशी दोस्त और परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होली की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह निक के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. होली पार्टी के प्रियंका ने कई सारे फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.
किसी में वह निक के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं, तो किसी में पूल किनारे लेटी हुई हैं. किसी फोटो में वह बच्चों को किताब से रंगों के बारे में बताती नजर आ रही हैं. प्रियंका सभी फोटोज में काफी खुश दिख रही हैं, जिससे पता चल रहा है कि उन्होंने काफी मस्ती की है. निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें निक पॉपकॉर्न खा रहे हैं और अपने दोस्तों को मस्ती करते दिखा रहे हैं. इसके साथ ही प्रियंका पिचकारी से निक को पानी मारती दिख रही हैं.