Dangerous Khatra Trailer VIDEO: लिपलॉक से बेडरूम रोमांस तक... देश की पहली लेस्बियन फिल्म.... इस दिन रिलीज होगी ये एडल्ट फिल्म... पार होंगी बोल्डनेस की सारी हदें... सीन्स देख छूट जाएगा पसीना... देखें VIDEO......
Dangerous Khatra Trailer Release VIDEO first lesbian film release theatres Releasing Date




Dangerous Khatra Trailer Release:
खतरा डेंजरस का ट्रेलर 2 रिलीज हो गया है। ये भारत की पहली लेस्बियन क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। इंटेंस रोमांस, क्राइम और सस्पेंस से भरी इस फिल्म का ट्रेलर हद से ज्यादा बोल्ड है। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रोमांटिक सीन्स की भरमार है। किसिंग सीन्स से लेकर बेडरूम रोमांस तक, मानो बोल्डनेस की सभी हदें पार हो गई हैं। इंटीमेसी और एडल्ट कंटेंट की वजह से मूवी को A सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म खतरा डेंजरस में बोल्डनेस को देख आपके पसीने छूट जाएंगे।
लिप लॉक होने से लेकर इंटीमेट सीन्स तक, सभी एक्सट्रीम है। मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'खतरा डेंजरस' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म हमारे देश की पहली लेस्बियन क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। लेस्बियन रोमांस को दिखाती इस फिल्म में रोमांटिक सींस की भरमार है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म में दो लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं। यह एक एडल्ट फिल्म है, जिसमें किसिंग सीन्स से लेकर बेडरूम रोमांस तक हर तरह के सींस देखने को मिलेंगे। इसके ट्रेलर के रिलीज की जानकारी खुद राम गोपाल वर्मा ने दी है।
राम गोपाल वर्मा बोल्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर्स से अभी तक यह एक बोल्ड फिल्म लग रही है। इस फिल्म में दिखाए गए सींस से इसे अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म कहा जा रहा है। इस फिल्म में बोल्डनेस की सारी हदें पार हो गई हैं। फिल्म के पोस्टर्स भी काफी बोल्ड हैं। देश की इस पहली लेस्बियन फिल्म में साउथ फिल्मों की चर्चित हीरोइन अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल में हैं। यह फिल्म राम गोपाल वर्मा की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक है।