सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन : ‘सितारा’ बन गए मां की आखों का तारा , बारिश के बीच दी गई मुखाग्नि…..वही गर्लफ़्रेंड शहनाज गिल सिद्धार्थ सिद्धार्थ’ कहकर श्मशान की तरफ भागीं…संभाले नहीं संभल रहीं, रोते-बिलखते हुआ बुरा हाल… देखे VIDEO……..

सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन : ‘सितारा’ बन गए मां की आखों का तारा , बारिश के बीच दी गई मुखाग्नि…..वही गर्लफ़्रेंड शहनाज गिल सिद्धार्थ सिद्धार्थ’ कहकर श्मशान की तरफ भागीं…संभाले नहीं संभल रहीं, रोते-बिलखते हुआ बुरा हाल… देखे VIDEO……..

 

मुंबई। बिग बॉस-13 विजेता (Bigg Boss-13 Winner) व टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन से उनका परिवार ,फैन्स व शहनाज गिल (Shahnaz Gill) को लेकर चिंतिंत है। लोग उनके बारे में जानना चाहते थे कि वो कैसी हैं? बीते गुरुवार को शहनाज गिल (Shahnaz Gill) के पिता ने बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)  के निधन की खबर सुनकर वह पूरी तरह से सदमे हैं। रो-रोकर उनका बुरा हाल है. अब सिद्धार्थ शुक्ला का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार (Funeral)  किया जाएगा।

 

 

 

 

ऐसे में शहनाज गिल (Shahnaz Gill) खुद को रोक नहीं पाई और ओशिवारा श्मशान घाट (Oshiwara Crematorium) पहुंच गई। एक वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का नाम ले-लेकर बुरी तरह से रोती दिख रही हैं।

 

 

 

 

लेकिन  सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने शहनाज गिल को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया। शहनाज गिल का खुद को संभालना बहुत ही मुश्किल हो गया है।

 

 

 

 

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे के करीब आए औऱ उसके बाद उनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हो गई. फैंस उन्हें सिडनाज के नाम से पुकारते थे. अब अचानक से सिद्धार्थ का जाना शहनाज को अन्दर से तोड़ चुका है. सोशल मीडिया पर सामने आई तसवीरों में शहनाज का हाल देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए है.


 

 

 

Shehnaz Gill At Siddharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं शहनाज गिल संभाले नहीं संभल रहीं, रोते-बिलखते हुआ बुरा हाल


 

 

 

शहनाज की अपडेट नाम का एक फैन पेज है इंस्टाग्राम पर जिसने एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वो सिद्धार्थ-सिद्धार्थ कहते हुए एंबुलेंस के पीछे भागती दिख रही है. वो ओशिवारा श्मशान घाट पहुंच गई है, जहां सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार होगा.

 

 

 

Shehnaz Gill At Siddharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं शहनाज गिल संभाले नहीं संभल रहीं, रोते-बिलखते हुआ बुरा हाल


 

 

वहीं, एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शहनाज कार में अपने भाई शहबाज के साथ नजर आ रही है. शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. कार में वो बेसुध दिख रही है. शहनाज की हालत बिल्कुल ठीक नहीं दिख रही. एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है और वो खुद को संभाल नहीं पा रही.

 

 

 

 

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था और टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की. बाद में वह ‘जाने पहचानने से… ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे शो में नजर आए. लेकिन ‘बालिका वधू’ ने उन्हें मशहूर कर दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया. सिद्धार्थ एक लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता थे.

 

 

देखे विडियो