Wedding VIDEO: दूल्हा-दुल्हन पर चढ़ा Pushpa का खुमार.... श्रीवल्ली गाने पर किया धमाकेदार डांस.... दूल्हा-दुल्हन का Pushpa अवतार वायरल.... देखें VIDEO.....

Wedding VIDEO Pushpa bride-groom dance Srivalli song viral Watch

Wedding VIDEO: दूल्हा-दुल्हन पर चढ़ा Pushpa का खुमार.... श्रीवल्ली गाने पर किया धमाकेदार डांस.... दूल्हा-दुल्हन का Pushpa अवतार वायरल.... देखें VIDEO.....
Wedding VIDEO: दूल्हा-दुल्हन पर चढ़ा Pushpa का खुमार.... श्रीवल्ली गाने पर किया धमाकेदार डांस.... दूल्हा-दुल्हन का Pushpa अवतार वायरल.... देखें VIDEO.....

Pushpa, bride-groom dance, Srivalli song, Pushpa avatar bride-groom viral, Watch VIDEO

 

Wedding VIDEO: सोशल मीडिया (social media) पर दूल्हा-दुल्हन (bride-groom) का पुष्पा डांस वीडियो (Pushpa Dance Video) वायरल (viral) हो रहा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'द पुष्पा राइज' को रिलीज हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन लोगों पर से पुष्पा का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। स्टेज पर जयमाला के वक्त एक दूल्हे पर 'पुष्पा' (Pushpa) फिल्म का बुखार देखने को मिला। जब दुल्हन अपने दूल्हे को जयमाला डालने जा रही थी तो दूल्हे ने अपने दोस्तों को स्टेज पर बुलाया। (Pushpa, bride-groom dance, Srivalli song, Pushpa avatar bride-groom viral, Watch VIDEO)

 

इसके बाद वह सभी मिलकर 'श्रीवल्ली' (Srivalli) सॉन्ग पर डांस करने लगते हैं। जैसे-जैसे दूल्हा अपनी दुल्हनिया के करीब जा रहा था, पीछे उनके दोस्त भी कुछ वैसा ही डांस कर रहे थे। दूल्हे का शानदार अंदाज हर किसी को भा गया। आखिर में, दुल्हन के सामने दूल्हे ने 'मैं झुकूंगा नहीं' वाले स्टाइल को भी करके दिखलाया। दूल्हे का यह अनोखा अंदाज देखकर दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा है। (Pushpa, bride-groom dance, Srivalli song, Pushpa avatar bride-groom viral, Watch VIDEO)

 

दूल्हा और दुल्हन के पक्ष के लोग भी जयमाला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दुल्हन हंसते हुए दूल्हे की तरफ इशारा करती है। तभी दूल्हा जयमाला के वक्त 'श्रीवल्ली' गाने पर डांस करने लगता है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ जब से देश में रिलीज हुई है, तब से उसके गाने, डांस और डायलॉग्स ने सोशल मीडिया में तहलका मचाया हुआ है। आज लगभग हर किसी की जुबान पर 'पुष्पा' का डायलॉग चढ़ा हुआ है। पुष्पा की खुमारी भी हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रही है। अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप्स पर तो इंस्टाग्राम में रील्स की बाढ़ आ चुकी है। (Pushpa, bride-groom dance, Srivalli song, Pushpa avatar bride-groom viral, Watch VIDEO)

 

देखें ये वायरल वीडियो