'नई पीढ़ी नई सोच', एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की अनुकरणीय पहल

'नई पीढ़ी नई सोच', एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की अनुकरणीय पहल
'नई पीढ़ी नई सोच', एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की अनुकरणीय पहल

भीलवाड़ा। पुलिसकर्मियों की भाग-दौड़ से भरपूर एवं तनावपूर्ण ज़िन्दगी को समझते हुए भीलवाड़ा मुख्यालय एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी (आईपीएस) ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के लिए एक पहल की है। एएसपी मैत्रेयी की पहल पर अब सामूहिक तौर पर पुलिसकर्मियों का जन्मदिन अधिकारियों के साथ मनाया जाएगा, जिससे की पुलिसकर्मी मानसिक तौर पर तनावमुक्त हो एवं अपने जीवन के इस अनमोल दिन की खुशी सभी के साथ बांट सके। 

घर-परिवार से दूर रहने का अब नहीं होगा पुलिसकर्मियों को एहसास

अधिकतर पुलिसकर्मी घर से दूर रहते है, लेकिन एएसपी की इस पहल से पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है, पुलिसकर्मी अब पुलिस परिवार के साथ जन्मदिन मना सकेंगे।