CG:सड़क हादसे मे निधन हुए युवक के परिजनो को साजा नगर पंचायत वार्ड 09 पार्षद सोनी ने दिये सहायता राशि




संजू जैन:7000885784
साजा : सड़क हादसे में निधन हुए युवक के परिजनों को नगर पंचायत के पार्षद ने अपने निधि से दिए ₹ 10 हजार का सहायता राशि,
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले नगर साजा से लगे हुए ग्राम पंचायत डोंगीतराई बलराम वाटिका के पास दो मोटरसाइकिल के टकराने से मोहित यादव उम्र 21 वर्ष का मौके पर मौत हो गया था जिसके बाद नगर पंचायत साजा के वार्ड 9 पार्षद मेनूका संजय सोनी ने अपने पार्षद निधि से मृतक के परिजनों को 10000 रूपये सहायता राशि प्रदान किये,जिससे परिजनों को कुछ राहत मिल सके।