CG PHOTOS- विधानसभा में कांग्रेस का 71वां विधायक: विधानसभा अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ी भाषा में दिलाई शपथ.... छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में पहुंची खैरागढ़ की नई विधायक यशोदा वर्मा.... CM भूपेश भी रहे मौजूद.... देखें तस्वीरें.....
Congress 71st MLA assembly Yashoda Verma new MLA Khairagarh Chhattisgarhi costume




Congress 71st MLA in the assembly, Yashoda Verma new MLA of Khairagarh, arrived in Chhattisgarhi costume
रायपुर 28 अप्रैल 2022। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत (Speaker of the Assembly Dr. Charandas Mahant) ने आज यहां विधानसभा (assembly) के नवीन समिति कक्ष में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा (Yashoda Verma, newly elected MLA of Khairagarh assembly constituency) को छत्तीसगढ़ी भाषा (Chhattisgarhi language) में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। छत्तीसगढ़ी वेशभूषा (Chhattisgarhi costume) में खैरागढ़ की नई विधायक यशोदा वर्मा (Khairagarh new MLA Yashoda Verma) पहुंची। (Congress 71st MLA in the assembly, Yashoda Verma new MLA of Khairagarh, arrived in Chhattisgarhi costume)
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने यशोदा वर्मा को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, सांसद ज्योत्सना महंत सहित अनेक मंत्रीगण, संसदीय सचिवगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। (Congress 71st MLA in the assembly, Yashoda Verma new MLA of Khairagarh, arrived in Chhattisgarhi costume)