भाजपाइयों ने धान रकबा कटौती एवं अन्य बिंदुओं पर एसडीएम भैयाथान को ज्ञापन सौंपा
संदीप दुबे




संदीप दुबे
भैयाथान - भैयाथान के भाजपा युवा नेताओ के सक्रियता से किसान हित से संबंधित एक गंभीर विषय को सामने लाया गया है जिसमें क्षेत्र के किसानों का एक बड़ा हित निहित है ज्ञात हो कि वर्तमान वर्ष 2021-2022 में जो धान खरीदी की जानी है! उससे संबंधित कृषकों के नाम एवं धान रकबा संबंधित नई सूची का प्रकाशन 20 तारीख को किया गया था परंतु उसके पश्चात भी शासन द्वारा निर्धारित संबंधित माध्यमों ने उसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं किया कई धान खरीदी केंद्रों का तो यह हाल था की संबंधित सूची केंद्र में चस्पा तक नहीं की गई थी इससे किसानों तक रकबा घटने की सूचना समय रहते नहीं पहुंच पाई आनन-फानन में जब सूचना पहुंची तो धान रकबा त्रुटि सुधार कराने हेतु समय काफी निकल चुका था जैसे तैसे त्रुटि सुधार की प्रक्रिया चालू की गई परंतु वह भी अपने सुस्त एवं ढुलमुल रवैया के कारण किसानों को धान रकबा त्रुटि सुधार करने में बहुत राहत नहीं दे पाई प्रक्रिया में जब विलंब हुआ और शाम होने लगी तब किसानों ने अपनी आवाज बुलंद की परंतु फिर भी हाल यह था की समस्या निराकरण का जो आवेदन केंद्र में दिया जा रहा था उसकी पावती तक किसानों को नहीं दी जा रही थी अंततः कुछ बातचीत के बाद पावती दी गई परंतु उसमें भी आवेदन प्राप्त होने का गलत समय व्यवस्था में बैठे अधिकारियों द्वारा जबरन अंकित कर दिया गया ! मौके पर बड़ी मात्रा में प्राप्त त्रुटि सुधार आवेदनों को बिना पावती दिए ही जमा कर लिया गया है! मौके पर उपस्थित भैयाथान एसडीएम प्रकास सिंह राजपूत को जब किसानों के समस्याओं से अवगत कराया तो गोलमटोल जवाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ते नज़र आये । इस प्रकार किसानों के प्रति लचर प्रशासनिक व्यवस्था में ही त्रुटि एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस तरह का सोच दर्शाती है की किसानों के प्रति उनका नजरिया क्या है !सोचने योग्य बात है कि जिस फसल को किसान अपने खून पसीने से सिंचित कर एक लंबे इंतजार में रहता है कि जब वह अपनी फसल बेचेगा उसके पश्चात प्राप्त होने वाले उस पैसे से वह अपने घर की मरम्मत बच्चों की स्कूल फीस बच्चों की शादी एवं अन्य कार्य कर पाएगा परंतु शासन प्रशासन की तानाशाही रवैया के कारण आज क्षेत्र के हजारों किसान इस गंभीर समस्या में फंस चुके हैं एवं चिंता की लकीरें उनके माथे पर स्पष्ट दिखाई दे रही हैं कि उनकी धान की फसल का क्या होगा शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए एवं त्रुटि सुधार की जो तिथि 26 /11 /21 तय की गई है उसे बढ़ाकर के 5 से 7 दिन का समय और किसानों को देना चाहिए ! इस दौरान भाजपा युवा नेता विराट प्रताप सिंह , राकेश पाठक , नितिन तिवारी , अजित दुबे , शीतल पाटिल , मोबिन खान , हृदय सिंह , बालेश्वर सिंह सहित सम्बंधित किसान उपस्थित थे ।