लोन देने के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी सीएम के पास पंहुचा मामला धरने पर पीड़ित पढ़े पूरी ख़बर




छत्तीसगढ़ में फ्रॉड की प्रकरण भी लगातार बढ़ रहीं हैं और अधिकांश मामलो में लोगों कों नौकरी के नाम पर दलाल चुना लगा रहें हैं लोगों किसी तरह रोजगार मिल जाय इस इसकी चाहत में फस जा रहें हैं और इसी बात का फायदा उठा कर ठग लोगों कों अपना शिकार बना रहें हैं ताज़ा मामला छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजधानी रायपुर से आई है. जहां पर कोरबा जिले की महिलाओं से रोजगार देने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है.इस मामले में बड़ी संख्या में कोरबा की महिलाएं सीएम हाउस का पहुंची हुईं हैं.
और फ्लोरा मैक्स यू-ट्यूब चैनल बिजनेश कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं.जानकारी के मुताबिक फ्लोरा मैक्स यू-ट्यूब चैनल बिजनेश कंपनी को कोरबा प्रशासन ने सील कर दिया है.
सीएम हाउस पहुंची महिलाएं
जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के समूह से 40 हजार से अधिक महिला जुड़े हुए थे. जिसमें फ्लोरा मैक्स यू-ट्यूब चैनल बिजनेश कंपनी ने महिलाओं से 30 हजार रुपए जमा कराया था. इस मामले को ये महिला जनदर्शन में सीएम के सामने अपनी मांग रखने सीएम हाउस पहुंची थीं. लेकिन जनदर्शन स्थगित होने से ये महिलाएं सीएम हाउस के सामने ही बैठी हुई हैं.और सीएम विष्णु देव साय से लोन माफ करने की मांग कर रहें हैं.