CG- राजधानी में दिन दहाड़े चली गोली: उड़ीसा से पहुंचे आरोपी ने व्यापारी पर की फायरिंग, मचा हड़कंप....

Bullet fired in Raipur, accused who arrived from Orissa opened fire on businessman

CG- राजधानी में दिन दहाड़े चली गोली: उड़ीसा से पहुंचे आरोपी ने व्यापारी पर की फायरिंग, मचा हड़कंप....
CG- राजधानी में दिन दहाड़े चली गोली: उड़ीसा से पहुंचे आरोपी ने व्यापारी पर की फायरिंग, मचा हड़कंप....

Bullet fired in Raipur, accused who arrived from Orissa opened fire on businessman

रायपुर। रायपुर ज़िले के तेलीबांधा क्षेत्र में लाभांडी में आज दिनांक 20.12.23 को लगभग 11:30 बजे गोली चलने की एक घटना हुई है। आरोपी अमन शर्मा जो कि सुंदरगढ़ उड़ीसा से आया है, आहत रायपुर निवासी संदीप कुमार (नल व्यापारी) के ऊपर गोली चलाया है। आहत को इलाज के लिए भेजा गया है। आरोपी को कट्टे सहित पकड़ लिया गया है। घटनास्थल में पुलिस मौजूद है। घटना के कारण इत्यादि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।