CG- नक्सलियों ने जंगल के बीचो बीच गड्ढे में छुपाकर रखा था दैनिक उपयोगी सामान...DRG - CRPF टीम ने खोद कर निकाला... देखिए विडियो...
CG- Naxalites had hidden daily useful items in a pit in the middle of the forest...DRG and CRPF team dug them out...watch the video...




छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चल रही नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस ने नक्शलियो के राशन सामग्री को बारामाब किया है...दरअसल माओवादियों द्वारा ग्रामीणों को डरा धमकाकर राशन वसूली करने के बाद माओवादी राशन को एकत्रित कर जमीन के नीचे छिपा कर रखे हुए थे ...
इधर नक्सल उन्मूलन अभियान पर निकले हुए जवानों को सूचना मिलने पर तत्काल नक्सलियों के रखे राशन पानी को बरामद कर लिया गया...बताया जाता है नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान तीन अलग अलग जगह से भारी संख्या में नक्सलियों के राशन को जब्त किया गया है टापरापानी कोंडागांव धमतरी सीमा और एकावरी थाना बोराई मुहकोट सहित खल्लारी के जंगलों में माओवादियों द्वारा जमीन पर सुरंग बनाकर राशन डम किया गया था...पुलिस ने माओवादियों के खाद्य सामग्री इलेक्ट्रिक उपकरण वा अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ....
माओवादियों द्वारा डम किया गया सामग्री सोलर प्लेट मय तार 1 नग , चावल 120 किलो , दाल 11 किलो , शक्कर 6 किलो ,चायपत्ती 28 पैकेट ,हल्दी पाउडर 15 पैकेट ,तेल 16 लीटर ,चप्पल 4 जोड़ी,अंतर्वस्त्र 14 नग गमछा 3 नग शिलाजीत 5 डिब्बा को बरामद कर लिया गया है ..