नेशनल प्रतियोगिता के लिए दुगली स्कूल के पांच छात्रों का चयन...




धमतरी...शहीद निर्मल कुमार नेताम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के पांच विद्यार्थी का स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 67 वी.स्क्वैश स्कूल नेशनल गेम्स के विभिन्न वर्ग में हुआ है, जिसमें से बालिका अंडर 19 वर्ग कु. मनीषा मंडावी ,कु. संजीला मरकाम , कु. दामिनी नेताम तथा बालक अंडर 19 वर्ग में ललेश्वर मरकाम व भोजराज का चयन हुआ . ये सभी खिलाड़ी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 10 जनवरी से 13 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र के पुणे शहर आयोजित होने वाली 67वी स्कूल नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे । खिलाड़ियों के इस उपलब्धि के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री अजय कुमार ग्वाल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनूप वट्टी,वरिष्ठ शिक्षक मोहन कुमार चौरसिया, नगरी ब्लॉक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार कौशल, श्री राजेंद्र कुमार नेताम, श्री गिरधर नाग, श्री दुष्यंत कुमार नेताम, श्री पवन कुमार साहू, शिक्षिका श्री मती भावना सोरी, श्री मती रूपा यादव , सुश्री वर्षा रंगारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के व्यायाम शिक्षक केशव कुमार जलक्षत्री ने बताया है कि ऐसा पहला अवसर होगा जब स्क्वैश जैसे खेल में नगरी वनांचल के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे l