CG - जंगल में पकड़ाएं जुआरी : जंगल में सजी थी जुए की महफिल, धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने, पुलिस ने घेराबंदी कर सटोरियों को पकड़ा, नकदी के साथ 4 बाइक जब्त.....

जिला पुलिस ने सटोरियों पर बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी मिली की थाना बलौदा क्षेत्र के कटरा जंगल में कुछ जुआरी रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।

CG - जंगल में पकड़ाएं जुआरी : जंगल में सजी थी जुए की महफिल, धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने, पुलिस ने घेराबंदी कर सटोरियों को पकड़ा, नकदी के साथ 4 बाइक जब्त.....
CG - जंगल में पकड़ाएं जुआरी : जंगल में सजी थी जुए की महफिल, धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने, पुलिस ने घेराबंदी कर सटोरियों को पकड़ा, नकदी के साथ 4 बाइक जब्त.....

जांजगीर-चांपा। जिला पुलिस ने सटोरियों पर बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी मिली की थाना बलौदा क्षेत्र के कटरा जंगल में कुछ जुआरी रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर आरोपी (01) उपेंद्र राठौर 49 साल निवासी चितरपारा जांजगीर थाना जांजगीर (02) प्रेमचंद महंत उम्र 33 साल निवासी दीपका अवधनगर कोरबा (03) समी उल्ला खान उम्र 34 साल निवासी भैसमा थाना उरगा जिला कोरबा (04) मुकेश कुर्रे उम्र 19 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को जुआ खेलते पकड़ा गया। इनके कब्जे से नगदी रकम 31,030 रूपए एवं 52 पत्ती तास, 02 नग मोबाईल, 04 मोटर सायकल को किया बरामद किया गया, आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।