CG- सगाई के दिन दूल्हा गिरफ्तार: प्रेमिका ने की शिकायत... 'मेरा बॉयफ्रेंड दूसरे लड़की से सगाई कर रहा साहब, उससे मेरे पहले से है संबंध'... सगाई में पहुंच गई पुलिस... अंगूठी पहनाने से पहले पुलिस ने दूल्हे के हाथ में डाल दी हथकड़ी… पहुंचा जेल......
Chhattisgarh Crime, Groom arrested on the day of engagement, girlfriend complained धमतरी। प्रेमिका को शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण कर दुसरे युवती से सगाई कर रहे प्रेमी को केरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक सगाई के लिए पूरी तैयारी कर चुका था। प्रेमिका को भनक लगते ही युवक के खिलाफ थाने में आकर अपराध पंजीबद्ध किया। थाना करेगांव का मामला है।
Chhattisgarh Crime, Groom arrested on the day of engagement, girlfriend complained
धमतरी। प्रेमिका को शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण कर दुसरे युवती से सगाई कर रहे प्रेमी को केरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक सगाई के लिए पूरी तैयारी कर चुका था। प्रेमिका को भनक लगते ही युवक के खिलाफ थाने में आकर अपराध पंजीबद्ध किया। थाना करेगांव का मामला है।
अपराध क्रमांक 21 / 2022 धारा 376, 506 भादवि० के आरोपी देवनारायण नेताम पिता मनीराम नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन कुकरेल द्वारा थाना अन्तर्गत पीड़िता / प्रार्थिया को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर घटना दिनांक 20.05.22 को पीड़िता के घर अंदर आकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध ( बलात्कार ) किये जाने की लिखित रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 376,506 भादवि० का अपराध घटित होने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अति०पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एस.जे.पी.यू.) पर्यवेक्षण अधिकारी भावेश साव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संतोष साहू थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा अपने स्टाफ के साथ मिल कर आरोपी देवनारायण नेताम को आज किसी दुसरी लड़की से सगाई होने वाली थी।
उसके घर रिस्तेदार, परिवार वाले आकर सगाई के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे कि उसी समय थाना केरेगांव पुलिस स्टाफ के द्वारा मौके पर ग्राम कुकरेल पहुंच कर आरोपी देवनारायण नेताम को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। अगर तत्काल मौके पर पुलिस नही पहुंचती तो आरोपी देवनारायण नेताम द्वारा किसी अन्य लड़की से सगाई कर विवाह करने वाला था। लेकिन थाना केरेगांव पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के सफल मार्ग दर्शन में आरोपी को अपराध कायमी के तत्काल बाद 12.00 घंटे के अंदर न्यायिक रिमांड पर भेज कर जिला जेल धमतरी दाखिल किया गया है।
