5 बाराती की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... पिकअप गाड़ी के पलटने से पांच बारातियों की मौत... 36 घायल... शादी के जश्न में पसरा मातम....

death of 5, horrific road accident, overturning of a pickup car, 36 injured MP Accident: भीषण सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत की खबर है. बारातियों को लेकर जा रही एक पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. 36 बाराती घायल हो गए. हादसा मध्य प्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहकी गांव के पास की है. मोड़ के पास बारात पहुंची ही थी कि पिकअप का ड्राइवर, गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया और फिर हदसा हो गया. जिसमें पांच बारातियों की मौत हो गई.

5 बाराती की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... पिकअप गाड़ी के पलटने से पांच बारातियों की मौत... 36 घायल... शादी के जश्न में पसरा मातम....
5 बाराती की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... पिकअप गाड़ी के पलटने से पांच बारातियों की मौत... 36 घायल... शादी के जश्न में पसरा मातम....

death of 5, horrific road accident, overturning of a pickup car, 36 injured

 

MP Accident: भीषण सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत की खबर है. बारातियों को लेकर जा रही एक पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. 36 बाराती घायल हो गए. हादसा मध्य प्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहकी गांव के पास की है. मोड़ के पास बारात पहुंची ही थी कि पिकअप का ड्राइवर, गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया और फिर हदसा हो गया. जिसमें पांच बारातियों की मौत हो गई.

 

मृतकों में ढोलक निवासी बलवंत गोंड़, राम बहोर गोंड़, मालिक गोंड़ और बुधमन गोंड़ हैं, जिनकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच है. एक मृतक दीपक गोंड़ की उम्र 15 वर्ष है. ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहकी गांव में एक ढाबा के पास बारात पहुंची ही थी कि तभी तेज गति होने के कारण मोड़ पर पिकअप वाहन के चालक ने उस पर नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते वाहन पलट गया. 

 

हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस बल और डायल 100 के वाहन मौके पर पहुंच गए और मृतकों के शव को निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पिकअप में सवार 36 बाराती घायल हो गए. इनमें से 10 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य 26 घायलों का उपचार ब्यौहारी अस्पताल में चल रहा है. 

 

हादसे में दूल्हा और चालक दोनों बच गए. वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव ढोलर से आदिवासी समाज की एक बारात बाणसागर थाना क्षेत्र के डोल गांव जा रही थी. सभी बाराती इस पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे. तभी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई.