PF Interest Rate Hike: बढ़ गया PF पर ब्याज, कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 7 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, EPFO ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट......
PF Interest Rate Hike, EPFO News, Employees Good News




PF Interest Rate Hike, EPFO News, Employees Good News
नयाभारत डेस्क. कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. EPFO ने अपने 7 करोड़ खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. EPF में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर में EPFO ने इजाफा किया गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.15 फीसदी ब्याज दर निर्धारित कर दी. इसका फायदा 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इनमें से 72.73 लाख वित्त वर्ष 22 में पेंशनभोगी थे. वित्त वर्ष 2022-23 में अब पीएफ अकाउंट होल्डर को 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
CBT की दो दिनों तक चली बैठक के बाद पीएफ की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया. पिछले वित्त वर्ष में इसकी ब्याज दर 8.10 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई. बता दें इससे पहले पीएफ की ब्याज दर 1977-78 में 8 फीसदी थी. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था.
अब CBT के निर्णय के बाद, 2022-23 के लिए EPF जमा पर ब्याज दर की जानकारी वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी. 2022-23 के लिए तय की गई ब्याज दर की वित्त मंत्रालय भी समीक्षा करेगा और उसकी मुहर लगने के बाद ही ब्याज का पैसा खाते में भेजने का रास्ता साफ होगा. EPFO पीएफ अकाउंट होल्डर के खाते में जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है. इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में खाताधारकों को देता है.