बेमेतरा:बिना पूर्व सूचना के साजा जनपद का लिपिक कमलेश कुमार कुशवाहा अपने कार्य से अनुपस्थित

बेमेतरा:बिना पूर्व सूचना के साजा जनपद का लिपिक कमलेश कुमार कुशवाहा अपने कार्य से अनुपस्थित

संजूजैन:7000885784

बेमेतरा:बिना पूर्व सूचना के साजा जनपद का लिपिक कमलेश कुमार कुशवाहा अपने कार्य से अनुपस्थित लिपिक का मोबाइल भी लगातार स्वीच ऑफ बतला रहा है 

 

विभाग को भी नही पता लिपक कहां है

 

लिपिक के न रहने से कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित

 

सरपंच सचिव भी कार्य न होने से परेशान

 

ये बात कि वो कहां है न सीईओ को पता न स्टाफ के किसी कर्मचारी को

 

सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार लिपिक कमलेश कुशवाहा के विरुद्ध किसी मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुवा है

======

 

बिना पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थिति के चलते मैं कल ही ऑफिशियल नोटिस जारी की हूँ 

 

कांति ध्रुव सीईओ जनपद पंचायत साजा*