NSUI सरगुजा जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान के द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को माहे रमजान महीने की दिली मुबारकबाद दी गई
NSUI Surguja district media in-charge Arbaaz Khan congratulated all the residents of the month of Ramadan




Ambikapur - सरगुजा जिले के एनएसयूआई जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान जी ने रमज़ान माह की समस्त क्षेत्र वासियों को दिली मुबारकबाद देते हुए कहा की रमज़ान माह बरकतों, रहमतों व बक्शीश का महीना है। इस मुबारक महीने में सभी से गुज़ारिश है की, अपनी खुसूसी दुआओं में सुब-ए-छत्तीसगढ़ की खुशहाली व तरक्की एवं देश में अमन व शांति, आपसी भाईचारे व सौहाद्र की दुआ करें। ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी ओर से,रमजान 2023 की मुबारकबाद कहना