NSUI सरगुजा जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान के द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को माहे रमजान महीने की दिली मुबारकबाद दी गई

NSUI Surguja district media in-charge Arbaaz Khan congratulated all the residents of the month of Ramadan

NSUI सरगुजा जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान के द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को माहे रमजान महीने की दिली मुबारकबाद दी गई
NSUI सरगुजा जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान के द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को माहे रमजान महीने की दिली मुबारकबाद दी गई

Ambikapur - सरगुजा जिले के एनएसयूआई जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान जी ने रमज़ान माह की समस्त क्षेत्र वासियों को दिली मुबारकबाद देते हुए कहा की रमज़ान माह बरकतों, रहमतों व बक्शीश का महीना है। इस मुबारक महीने में सभी से गुज़ारिश है की, अपनी खुसूसी दुआओं में सुब-ए-छत्तीसगढ़ की खुशहाली व तरक्की एवं देश में अमन व शांति, आपसी भाईचारे व सौहाद्र की दुआ करें। ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,खुशी का दिन और हंसी की हर शाम ​कहना,जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी ओर से,रमजान 2023 की मुबारकबाद कहना