CG:छतीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने बसन्त कौशिक

CG:छतीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने बसन्त कौशिक
CG:छतीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने बसन्त कौशिक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के लोकतांत्रिक चुनाव में मनीष मिश्रा के निर्वाचन उपरांत उनके द्वारा प्रदेश कार्यकरणी का विस्तार किया गया संगठन में प्रांतीय प्रवक्ता के रूप में 3 वर्ष तक संगठन हित मे बेहतरीन कार्य कर चुके बेबाक , सार्थक ढंग से संगठन की बातों को शासन तक पहुंचाने वाले प्रखर वक्ता,संगठन के लिए सदैव समर्पित बसन्त कौशिक को नई जिम्मेदारी प्रदान करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही महासचिव कौशल अवस्थी को प्रांतीय कार्यकारी अध्य्क्ष  बनाये जाने पर पूरे प्रदेश सहायक शिक्षक फेडरेशन ने हर्ष व्याप्त है,

बेमेतरा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार धुर्वे,जिला सचिव गेंदराम वर्मा,उपाअध्य्क्ष-धनेश रजक, बाबूलाल गोयल,विकास चौबे,कृष्णा साहू,जिला कोष अध्य्क्ष-जितेंद्र साहू,जिला प्रवक्ता-तारण दास मानिकपुरी, कमल शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी-राजा वर्मा,कोमल धनकर, जिला संगठन मंत्री-ओम नारायण ,कार्यकारणी सदस्य-महेंद्र पटेल,सुरेश रावत , महिला प्रकोष्ठ -प्रियंका चन्द्राकर,सुशील मंडावी, लीलावती सिन्हा,सी कौशल टिकेश्वरी देवांगन ,अजय यादव ब्लॉक अध्य्क्ष साजा,विजय यादव ब्लॉक अध्य्क्ष बेमेतरा,गंगाधर दुबे ब्लॉक अध्य्क्ष बेरला,बाबू लाल गोयल ब्लॉक अध्य्क्ष नवागढ़, आदि बेमेतरा जिला की ओर से हार्दिक बधाई प्रेषित किया गया