बजरंग दल ने घायल गौवंश को भिजवाया हैप्पी कामधेनु गौशाला




जो जहां है वहीं से गौ रक्षा करें
जगदलपुर। आज शाम नगर के रेल्वे कालोनी चौक अतिथि होटल के समीप एक ह्रदय विदारक घटना गौवंश के साथ हुई जिसमें अज्ञात वाहन कि टक्कर सड़क पर बैठे गौवंश के सिर के साथ हुई जिससे गौवंश कि आंख पर चोट लगी और मुंह से जीभ कटकर लगभग १० फिट दूर सड़क पर पड़ा हुआ मिला।
मनीष सेन के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उचित देखभाल के लिए हैप्पी कामधेनु गौशाला भिजवाया गया।
इस कार्य में बजरंग दल के नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान, नगर विधार्थी प्रमुख देव यादव, वार्ड गौ रक्षा प्रमुख रोहित झा,अमन झा,तनुज कश्यप,जैकी गोस्वामी,ऋषि बघेल,शिवम नामदेव,प्रसाद भोल,सुदेश बजरंगी,पवन राजा,मोंटू एवं हैप्पी कामधेनु गौशाला के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी गौ सेवकों को सादर प्रणाम