झिरमिट्टी स्टेडियम में ग्रामीण स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Rural level cricket competition at Jhirmitti Stadium organise

झिरमिट्टी स्टेडियम में ग्रामीण स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता 

का आयोजन
झिरमिट्टी स्टेडियम में ग्रामीण स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

उदयपुर - पप्पू राकेश गोस्वामी के द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज उदयपुर स्टेडियम प्रांगण में पूरा हुआ जहां उदयपुर पप्पू की टीम विजेता रही और mmws की टीम उपविजेता रही जिससे मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ अग्रवाल उपस्थित रहे वही वरिष्ट अतिथि विजय अग्रवाल, मनीष बंसल, लवी अग्रवाल, अभय वर्मा रहे । सौरभ अग्रवाल द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्साह आवर्धन किया साथ ही साथ यह आश्वासन भी दिया कि वह सदैव खिलाड़ियों के हित के लिए कार्यरत हैं साथ ही साथ उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि यदि किसी भी व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है तो उसकी पूर्ण रूप सहायता की जाएगी। 

ऐसे युवा नेता को अपने बीच पाकर खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं मैजिक माइक्रो वेव सॉल्यूशन कंप्यूटर सेंटर के संस्थापक मिथिलेश ठाकुर के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वह हर वर्ष इसी प्रकार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते रहेंगे ताकि खिलाड़ियों को एक उचित मंच मिल सके प्रदर्शन हेतु। विजेता टीम को ट्रॉफी प्लस 16000 का नगद राशि दिया गया वही उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्लस 8000 रुपए की नगद राशि दिया गया। इस अवसर पर यूवा साथी ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।