CG:मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के घोषणा के बाद अब दाढी में नवीन महाविद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति मिला .. जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राओं में उत्साह...दाढी.में महाविद्यालय खुलने से छात्र छात्राओं को मिलेगा सुविधा- चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी

CG:मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के घोषणा के बाद अब दाढी में नवीन महाविद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति मिला .. जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राओं में उत्साह...दाढी.में महाविद्यालय खुलने से छात्र छात्राओं को मिलेगा सुविधा- चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी
CG:मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के घोषणा के बाद अब दाढी में नवीन महाविद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति मिला .. जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राओं में उत्साह...दाढी.में महाविद्यालय खुलने से छात्र छात्राओं को मिलेगा सुविधा- चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा:लंबे अर्से से मांग के बाद दाढी को महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति मिली है।कालेज के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सेटअप की स्वीकृति जारी किया गया हैं । कालेज प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए घर छोड़ने से मुक्ति मिलेगा 

दाढी क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेमेतरा नवागढ़ कालेज जाना पडता था। गांव में कालेज प्रारंभ होने से उन्हे राहत मिलेगा  वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी ने बताया कि क्षेत्र की पुरानी मांग अब पूर्ण होगा क्षेत्र के.बच्चों को अब परेशानियों का सामना नही करना पडेगा परिणाम अच्छा आयेगा क्षेत्र की मांग को गंभीरता से पूरा कर जनहित का निर्णय लिया गया
दाढी के समस्त क्षेत्रवासियों के ओर.से.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ,नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरूष विधायक व संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे जी को.धन्यवाद व.आभार व्यक्त करता हु की हमेशा विकास कार्यों के बारे में.सोचते है और पूरा भी करते हैं जैसे दाढी महाविद्यालय खुलने जा.रहा है