बेमेतर साजा पर हुई घटना को लेकर प्रदेश स्तरी बंद एवं चक्का जाम का आवहन बाबत्




बेमेतर साजा पर हुई घटना को लेकर प्रदेश स्तरी बंद एवं चक्का जाम का आवहन बाबत्।
जगदलपुर। बेमेतरा साजा थाना क्षेत्र अंतरगत कल शनिवार को एक विशेष समुदायों के द्वारा पत्थरबाजी लाठी डंडे और घातक हथियारों से लैस होकर योजनाबद्द तरीके से भीड के साथ दंगा करने के नियत से गांव के हिन्दु समाज व पुलिस प्रशासन टिम सहित पुलिस कर्मियों पर कातिलाना जान लेवा हमला किया गया । जिससे गांव के ही हिन्दु युवा भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू सहित साजा थाना प्रभारी व अन्य आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये है। थाना प्रभारी बी.आर.ठाकुर गंभीर रूप से घायल है जिसे रायपुर रिफर किया गया है।
लव जेहाद लेन्ड जिहाद को लेकर विशेष समुदायो के द्वारा पूरा छत्तीसगढ में नेट वर्किंग का काउन्टर चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम आज बेमेतरा सहित छत्तीसगढ में पूर्व में घटित घटना से प्रतीत हेता है । पहले कवर्धा अब बेमेतरा साजा छत्तीसगढ हिन्दू समाज के साथ कब तक ये जेहादी खूनी खेल खेलते रहेंगे | आज अगर हम आवाज नही उठायेंगे तो कल हिन्दू समाज की बारी होगी । छत्तीसगढ में अवैध रोहंगिया व बांगलादेशी घुसपैठियों को बसा कर छत्तीसगढ को जेहाद का गढ बनाने का षडयंत्र चल रहा है।
उपरोक्त सभी विषयों को लेकर व कल शानिवार को बेमेतरा साजा में घटित घटना को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व समस्त हिन्दू समाज के द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ के अस्मिता ने किया गया है। अत आप सभी हिन्दू भाईयों से निवेदन है कि को ठेस पहुंचान वाले ,खतरे में डालने वाले जेहादियों का
सम्पूर्ण रूप से बहिष्कार कर छत्तीसगढ़ बंद व चक्का जाम को समफल बनायें
दिनांक - 10--4--23
कार्यकम विवरण - 1/जिला बस्तर नगर व ग्रामिण बंद का आह्वान
2/चकका जाम नेशनल हाईवे महाराण प्रताप चौक लालबांग जगदलपुर छ.ग.
समय सुबह 11 से 2 बजे तक । 3/एकत्रीकरण महाराण प्रताप चौक लालबांग जगदलपुर छ.ग.।