ग्रामीणों और जवानों के बीच विश्वास और बेहतरीन तालमेल.. मिनपा के ग्रामीणों ने अपने पारंपरिक त्योहार में सम्मिलित होने का किया आग्रह.. सीआरपीएफ 131 बीटी के सहा.कमांडेंट अनंत हंस और जवानों ने त्यौहार में शामिल हो कर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना




सुकमा:- एक समय ऐसा भी था जब सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम मिनपा का जिक्र होते ही लोगो के दिमाग में सीधे तौर पर नक्सलियों का ख्याल आता था।लेकिन इस क्षेत्र में विकास पहुंचाने और लोगो की सुरक्षा के लिए अहम किरदार निभा रहे सीआरपीएफ 131 बटालियन के सुरक्षाकर्मियों के मेहनत के कारण मिनपा जैसे अंदुरूनी क्षेत्र एक उम्मीद की नई किरण जगी है सुरक्षाबल के अधिकारी वा जवान इन क्षेत्रों के ग्रामीणों का विश्वाश जितने में कामयाबी हासिल कर रहे है जिसका नतीजा है की ग्रामीण अब बिना डर और किसी भी संकोच के अब अपने पारंपरिक तत्यौहार में सुरक्षा बल को सम्मिलती कर रहे है और कैंप में होने वाले हर कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने लगे हैं। यह संभव हुआ है सीआरपीएफ 131 वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण थपलियाल के निर्देशन व सहायक कमांडेंट अनंत हंस के प्रतिनिधित्व में सीआरपीएफ F/131 समवाय के प्रयास से।
सहायक कमांडेंट अनंत हंस मिनपा के लोगो को अपने परिवार का ही हिस्सा समझते हैं कभी भी गांव के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होती है तो उनके सुख दुख के समय में हमेशा उनकी हर संभव सहायता करते हैं।जिस वजह से ग्रामीण भी F/131 वीं वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों को अपना समझने लगे है और उन पर विश्वास करने लगे हैं।
ग्रामीणों ने गांव में होने वाली पारंपरिक त्योहार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल F/131 वीं वाहिनी के अधिकारी और जवानों को सम्मिलत होने का का आग्रह किया था जिसके बाद अनंत हंस (सहा.कमांडेंट) ने उनके साथ गांव के इस पारंपरिक त्योहार में सम्मिलित हुए। पूरे विधि -विधान के साथ गांव वालों ने पूजा अर्चना कर त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । गांव के सभी लोगो के साथ मिलकर अधिकारियों ने गांव के सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिसके पश्चात सहायक कमांडेंट अनंत हंस पूरे गांव के लोगो के लिए खाने की व्यवस्था कैंप परिसर में की गई।
इस दौरान ताड़मेटला,बुर्कापाल, मिनपा गांव के लोग शामिल हुए।
अधिकारी वा जवानों ने सरकार की योजना के बारे में भी दी जानकारी
सरकार के द्वारा ग्रामीण अंचल के लोगो को दी जा रही सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया गया।
पिछले कुछ माह पूरे क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है चिंतलनार से एल्मागुंडा तक की सड़क बन कर तैयार है और आगे की सड़क प्रस्तावित है।साथ गांव में बिजली की सुविधा भी एल्मागुंडा तक पहुंचाइ गई हैं जिसमे सीआरपीएफ F/131 वीं वाहिनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रयासों से यहां के मूलनिवासियों में सरकार और सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास बढ़ने लगा है।
हम आपके हर सुख दुख में साथ है आपके हर जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे आप भी हमारे प्रति ऐसे ही विश्वास बनाए रखे और हमारा सहयोग करते रहें - अनंत हंस (सहा.कमांडेंट 131वीं वाहिनी)