Amarnath Cloudburst LIVE: 16 श्रद्धालुओं के शव बरामद... यात्रा स्थगित... छत्तीसगढ़ के भी कई तीर्थयात्री अमरनाथ में फंसे... CM भूपेश ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर... इन नंबरों पर करें फोन....

Amarnath Yatra Cloudburst LIVE Update नई दिल्ली. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. करीब 40 लोग लापता और 50 से अधिक घायल हुए हैं. फिलहाल यात्रा स्थगित कर दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अमरनाथ हादसे में फंसे छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए. इनमें नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन के रेजिडेंट कमिश्नर गणेश मिश्रा का मोबाइल नंबर+919997060999 तथा छत्तीसगढ़ सदन का हेल्पलाइन नंबर 01146156000 है.

Amarnath Cloudburst LIVE: 16 श्रद्धालुओं के शव बरामद... यात्रा स्थगित... छत्तीसगढ़ के भी कई तीर्थयात्री अमरनाथ में फंसे... CM भूपेश ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर... इन नंबरों पर करें फोन....
Amarnath Cloudburst LIVE: 16 श्रद्धालुओं के शव बरामद... यात्रा स्थगित... छत्तीसगढ़ के भी कई तीर्थयात्री अमरनाथ में फंसे... CM भूपेश ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर... इन नंबरों पर करें फोन....

Amarnath Yatra Cloudburst LIVE Update

 

नई दिल्ली. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. करीब 40 लोग लापता और 50 से अधिक घायल हुए हैं. फिलहाल यात्रा स्थगित कर दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अमरनाथ हादसे में फंसे छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए. इनमें नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन के रेजिडेंट कमिश्नर गणेश मिश्रा का मोबाइल नंबर+919997060999 तथा छत्तीसगढ़ सदन का हेल्पलाइन नंबर 01146156000 है.

 

आपदा में फंसे तीर्थ यात्री या उनके परिजन इन नम्बरों में सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं. बादल फटने के बाद पहाड़ से आया सैलाब श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए 3 लंगरों समेत करीब 40 टेंट बहा ले गया. सैलाब गुफा के सामने श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए टेंटों के बीचों-बीच निकला. सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. बाढ़ की चपेट में आए शिविर के टेंटों से निकालकर लोगों को फौरन पहाड़ की ढलान तक सुरक्षित पहुंचाया गया. 

 

कई लोगों को बचाया गया है. घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. हादसे के समय गुफा के पास करीब पांच हजार लोग मौजूद थे. सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान और घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रशासन ने हादसे को देखते हुए यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. गुफा के सामने से बहने वाले नाले में आई बाढ़ ने तबाही मचा दी.