भत्ता बढ़ा BIG NEWS: सरकार ने जारी किया आदेश... कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी... भत्ते में बढ़ोतरी... इतनी बढ़कर आएगी सैलरी... देखें आदेश.....
Allowance increased, Government issued order, Big good news for employees, Salary Hike Uttarakhand: पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उत्तराखण्ड शासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है. उत्तराखण्ड पुलिस में नियुक्त हेड कॉन्सटेबल / कान्सटेबल समतुल्य पदधारको (अभिसूचना. सी.बी.सी.आई.डी. एस.टी.एफ. एवं सतर्कता अधिष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वर्दी वस्तुओं के स्थान पर प्रतिवर्ष वर्दी भत्ता में वृद्धि की गई है. उत्तराखंड सरकार ने पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सालाना वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है.




Allowance increased, Government issued order, Big good news for employees, Salary Hike
Uttarakhand: पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उत्तराखण्ड शासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है. उत्तराखण्ड पुलिस में नियुक्त हेड कॉन्सटेबल / कान्सटेबल समतुल्य पदधारको (अभिसूचना. सी.बी.सी.आई.डी. एस.टी.एफ. एवं सतर्कता अधिष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वर्दी वस्तुओं के स्थान पर प्रतिवर्ष वर्दी भत्ता में वृद्धि की गई है. उत्तराखंड सरकार ने पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सालाना वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है.(employees Salary Hike)
राज्य शासन ने पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सालाना वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है. इसके तहत कांस्टेबलों का 1050 रुपये और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 700 रुपये भत्ता बढ़ाया गया है. पुलिस के हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल समतुल्य पद पर तैनात कार्मिकों को अब प्रतिवर्ष 2250 के स्थान पर 3300 रुपये वर्दी भत्ता मिलेगा. इसी तरह पुलिस बल के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 2500 के स्थान पर अब 2200 रुपये वर्दी भत्ता दिया जाएगा.(employees Salary Hike)
वही सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वर्दी भत्ता पहले 1500 रुपए प्रति वर्ष इनको अब 2200 प्रति वर्ष किया गया. वर्दी भत्ते का लाभ इसी वर्ष 29 मार्च 2022 से देय होगा यानि 5 महीने का एरियर भी दिया जाएगा. इसका लाभ 25 हजार कर्मचारियों को मिलेगा. इसके तहत उत्तराखंड पुलिस में नियुक्त हेट कांस्टेबल, कांस्टेबल, समतुल्य पदधारकों को (अभिसूचना,BCCID, STF एवं सतर्कता अनुष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वर्दी वस्तुओं के स्थान पर प्रतिवर्ष वर्दी भत्ते की दर को बढ़ा दिया गया है.(employees Salary Hike)
जारी आदेश में कहा गया है की उत्तराखण्ड पुलिस बल के हेड कान्स्टेबल / कान्सटेबल एवं समतुल्य पदधारकों (अभिसूचना, सी.बी.सी.आई.डी. एस.टी.एफ. एवं सतर्कता अधिष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को प्रदत्त वर्दी भत्ते की दर को तत्काल प्रभाव से पुनरीक्षित करने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं. इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय सुसंगत मद के अन्तर्गत वहन किया जायेगा. यह आदेश वित्त विभाग की सहमति से जारी किया गया है.(employees Salary Hike)