कर्मचारियों के लिए Good News, मिलेगा नए वेतन आयोग का लाभ विभाग को भेजी गई फाइल, वेतन में 2000 रूपए तक की होगी वृद्धि…

इसके लिए फाइल वित्त विभाग को भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी। 6th pay commission good news for employees will get the benefit of new pay commission file sent to the department salary-l will increase up to rs 23000

कर्मचारियों के लिए Good News, मिलेगा नए वेतन आयोग का लाभ विभाग को भेजी गई फाइल, वेतन में 2000 रूपए तक की होगी वृद्धि…
कर्मचारियों के लिए Good News, मिलेगा नए वेतन आयोग का लाभ विभाग को भेजी गई फाइल, वेतन में 2000 रूपए तक की होगी वृद्धि…

6th pay commission good news for employees will get the benefit of new pay commission file sent to the department salary-l will increase up to rs 23000

डेस्क रिपोर्ट। राज्य के 6th pay commission कर्मचारियों (Employees) के लिए शुक्रवार इधर से अब उन्हें नए वेतन आयोग (new pay commission) के अनुसार ग्रेड पे (grade pay) ओर सर्विस रूल का लाभ मिलेगा, इसके लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा जरूरी काम पूरा कर लिया गया है जबकि आगे की कार्रवाई के लिए इसे वित्त विभाग और परसोनल विभाग को भेजा गया है।(6th pay commission good news for employees)

 

इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सोसायटी के अधीन काम करने वाले नियमित कंप्यूटर ऑपरेटर को छठे वेतन आयोग के अनुसार ग्रेड पे का लाभ दिया जाएगा और साथ ही सर्विस रूल लागू करने संबंधित कार्रवाई को तेज किया गया है। फाइल वित्त विभाग को भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी।(6th pay commission good news for employees)

 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वित्त और परसौनल विभाग से मंजूरी मिलने की संभावना तीव्र है। इसके बाद कंप्यूटर अध्यापकों को लाभ देने संबंधित कार्य पूरी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि कंप्यूटर अध्यापकों को अब छठे वेतन आयोग के अनुसार ग्रेड पर सर्विस रूल लागू किया जाना है। इसके लिए वित्त विभाग और परसोनल विभाग की मंजूरी बेहद आवश्यक है।(6th pay commission good news for employees)

 

दूसरी तरफ पंजाब सरकार द्वारा संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की नीति तैयार की गई है।संविदा कर्मचारियों को नियमित करने संबंधित आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल को ओपन कर लिया गया है। सक्रिय पोर्टल पर कर्मचारी नियमित होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।(6th pay commission good news for employees)

 

इसके साथ ही कंप्यूटर अध्यापकों की मांगों को भी पूरा किया जाएगा। उन्हें छठे वेतनमान के जरिए वेतन का लाभ दिया जाएगा। जिसके साथ ही जल्द ही उनके वेतन में 20 से 22 हजार रुपए वृद्धि की संभावना जताई गई है।(6th pay commission good news for employees)