CG:लिनेश वर्षा गौतम द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर 37 बार रक्तदान किये... चेयरपर्सन और मल्टीपल चेयरपर्सन रक्तदान..जानकारी मिलने पर तत्काल जिला हॉस्पिटल पहुंच कर किये रक्त दान




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:लिनेश श्रीमति वर्षा गौतम द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर शासकीय चिकित्सालय बेमेतरा मे भर्ती कन्या सरस्वती निषाद जिसका रक्त 6.8 हो गया था और उसे रक्त की अति आवश्यकता थी को अपने लिनेश सदस्यों की उपस्थिति मे 37वीं बार रक्तदान किया इस पुन्य कार्य से पीड़ित कन्या के परिजनों द्वारा खुशी व्यक्त की गई . इस अवसर पर लिनेश क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विनोद राघव, ललिता साहु, सचिव सुमिता यादव, रामेश्वरी साहू, नीलम साहू, आरती साहू, एवं समस्त लीनेश बहनें तथा ब्लड काउन्सलर कुलेश्वरी साहू, भूपेंद्र कुर्रे, विजय कुर्रे कविता कुर्रे उपस्थिति थीं.