संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरीय निकाय क्षेत्र में 60 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरीय निकाय क्षेत्र में 60 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरीय निकाय क्षेत्र में 60 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में 60 लाख 25 हजार रुपए के सी सी सड़क निर्माण,इंटरलाकिंग कार्य एवं सड़क चौड़ीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया

जगदलपुर।  जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उसमें डा अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 40 में सेंट्रल स्कूल से अटल आवास तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 19.15 लाख रुपए, सिविल लाइंस वार्ड में कैथोलिक चर्च के सामने इंटरलाकिंग कार्य लागत 4.64 लाख रुपए, एवं शांति नगर वार्ड में लाल चर्च से स्टार मेडिकल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य लागत 36.25 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप शहर में अधोसंरचना विकास के कार्यों को तेजी से किया जा रहा है गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए सड़क,पुल पुलिया,सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती सरकार में जहां केवल अपने कार्यकर्ताओं के विकास के लिए कार्य किया जा रहा था आज हमारी सरकार में शहर के सभी 48 वार्ड में अधोसंरचना विकास कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है इस हेतु नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का भी पूरा सहयोग जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य उदयनाथ जेम्स, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी पार्षद सूर्या पाणी, सुखराम नाग,स्वेता बघेल,कोमल सेना,बी ललिता राव, कमलेश पाठक,शुभम यदु,पंचराज सिंह, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा,कौशल नागवंशी, हरीश साहू, अमरनाथ सिंह वरिष्ठ दिप्ती जैन, दिनेश सिंह,गौरनाथ नाग, अवधेश झा,मोइन अख्तर , संतोष सिंह,विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकडे,गौरव तिवारी, प्रवीण जैन, नितेश शर्मा,समाज के वरिष्ठ राजकुमार जी लोढ़ा, मोतीलाल चांडक ,पारसमल कागोत, राजकुमार दुग्गड,  भारती देवी, संतोष जैन,कोमल चंद वैद्य,रतन लाल जैन, एस नीला, सुरेन्द्र तातेड,चंद्रेश चांडक,गौतम जी लुंकड, कमलेश श्रीमाल,भवंर लाल चांडक,अनिल जैन,गौतम चंद्र तातेड,फादर साजन जैकब,फादर टीजे, थामस फिलिप,बेसिल प्रकाश,डार्वी जान,अमित पटेल,के जे जोशी,सिस्टर मरिया, सिस्टर पाली ,बिशप डॉ एस सूना,रेव्ह लारैंश दास, अध्यक्ष जोएल बेचक, अरुण भूषणम,रजिन्द्र डेनियल,निखिल राज, राजेश्वर राव,सैलैष दास, प्रतिक्षा मिश्रा,नीरज गौड़,नोयल पुरोषोत्तम आयुक्त दिनेश नाग,लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सिन्हा जी एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी समेत वार्ड वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।