आदिवासी ध्रुव गोंड समाज का 67 वाँ महासभा दुगली में आयोजन...वहीं 17 मुड़ा क्षेत्र से सम्मिलित होंगे समाजिकजन...




धमतरी नगरी तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज की दो दिवसीय 67वाँ. महासभा इस साल दुगली की ह्दय स्थल अंगार मोती प्राँगण में 1 अप्रैल से आयोजित हो रही है।आदिवासी समाज की सामाजिक परंपरा अनुसार प्रथम दिवस अतिथियों की अगुवानी पश्चात बुढ़ादेव की सेवा अर्जी के साथ कलश स्थापना,पाँच वंशो की ध्वजारोहण से महासभा की शुभारंभ होगी।इस दौरान देऊरपारा बूढ़ादेव मंदिर प्राँगण में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी होगी,रात्रि में समाजिक आवदनों का निराकरण भी की जावेगी।प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि डाँ.लक्ष्मी ध्रुव सिहावा विधायक,उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण होंगे।अध्यक्षता तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल करेंगे। विशेष अतिथि के आसंदी पर लखनलाल ध्रुव पीसीसी सदस्य,दयलुराम तितराम तह.ध्रुव गोंड़ समाज जिला अध्यक्ष कोंड़ागांव,भूषण साहू,तूलाराम ओटी,धनसिंह नेताम,गजरुराम मरकाम होंगे।द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि ध्रुव गोंड़ समाज के जिला अध्यक्ष शिवचरण नेताम धमतरी रहेंगे।अध्यक्षता छेदप्रसाद कौशिल करेंगे बतौर विशिष्ट अतिथि दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,रामप्रसाद मरकाम तहसील अध्यक्ष गोंडवाना समाज नगरी,माधवसिंह ठाकुर तहसील अध्यक्ष आदि.ध्रुव गोंड़ समाज मगरलोड,रामकुंवर मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत दुगली रहेंगें।महासभा दौरान आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी की नवीन निवमावली का विमोचन भी किया जाएगा।सांस्कृतिक पहचान को सहेजने आदिवासी परांपरिक नृत्यों की भी प्रस्तुति भी होगी तत्पश्चात वार्षिक आयब्यय की जानकारी के साथ समाज के पुरोधाओं द्वारा समाज की संगठन को मजबूती प्रदान पर विचार विमर्श होगी उक्त जानकारी तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी के मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव ने जानकारी देते हुए उक्त कार्यक्रम में समाजिक जनों को उपस्थिति की अपील की है ।