CG:बेरला नगर पंचायत में बनेगा10 लाख के लागत से भव्य परशुराम चौक....ब्रम्हचारी श्री ज्योतिर्मयानंद जी एवं विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों हुआ भूमिपूजन. .जैन समाज का महावीर चौक का होगा जल्द निर्माण...राजेश दुबे पुन: बने ब्राम्हण समाज बेरला ब्लाक अध्यक्ष

CG:बेरला नगर पंचायत में बनेगा10 लाख के लागत से भव्य परशुराम चौक....ब्रम्हचारी श्री ज्योतिर्मयानंद जी एवं विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों हुआ भूमिपूजन. .जैन समाज का महावीर चौक का होगा जल्द निर्माण...राजेश दुबे पुन: बने ब्राम्हण समाज बेरला ब्लाक अध्यक्ष
CG:बेरला नगर पंचायत में बनेगा10 लाख के लागत से भव्य परशुराम चौक....ब्रम्हचारी श्री ज्योतिर्मयानंद जी एवं विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों हुआ भूमिपूजन. .जैन समाज का महावीर चौक का होगा जल्द निर्माण...राजेश दुबे पुन: बने ब्राम्हण समाज बेरला ब्लाक अध्यक्ष

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला मुख्यालय जनपद पंचायत के बाजू में करीब10 लाख के लागत से बनने वाले परशुराम चौक का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य ब्रम्हचारी श्री ज्योतिर्मयानंदःजी एवं बेमेतरा  विधायक आशीष छाबड़ा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का सर्व ब्राम्हण समाज बेरला के ब्लाक अध्यक्ष राजेश दूबे द्वारा स्वागत किया गया ततपश्चात भूमिपूजन कार्य का शुभारंभ किया गया जहां   भगवान श्री विष्णु जी के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी का विधिविधान से पूजा अर्चना किये और भूमिपूजन का कार्य संपन्न हुआ

बता दे की संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा की बेरला नगर में पहले 15 साल कोई भी विकास कार्य नही हुआ था लेकिन कांग्रेस के सरकार आने के बाद नगर में विकास की गंगा बहा रहा है आने वाले और भी विकास कार्य होंगे और बताये की बेरला नगर के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है बहुत ही भव्य परशुराम चौक का निर्माण होगा और हर समाज के नाम से बनेगा चौक 

मीडिया के द्वारा पुछा गया की बेरला नगर में जैन समाज द्वारा महावीर चौक का निर्माण होना है लेकिन कुछ अवैध कब्जे के द्वारा रुकाहुआ है तो विधायक बोले अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा और बहुत जल्द  महावीर चौक निर्माण कार्य होगा चालू 

गौरतलब हो कि सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष- ललित मिश्रा ने घोषणा किये की.राजेश दुबे को पुन:बेरला ब्लाक ब्राम्हण समाज अध्यक्ष नियुक्त करता हु ।परशुराम जी चौक के भूमिपूजन में उपस्थित रहे सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष- ललित मिश्रा, उपप्रांताध्यक्ष- लेखमणि पाण्डेय, जिलाध्यक्ष- जितेंद्र शुक्ला, बेरला नगर पंचायत के अध्यक्ष- रासबिहारी कुर्रे ,उपाध्यक्ष- भारतभूषण साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर देवांगन जनपद अध्यक्ष हीरादेवी वर्मा कविता साहु जिलाध्यक्ष महिला, कांग्रेस महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नेहा सुराना ,सुनील जैन अजय पांडेय,राकेश सोनी,नगर पंचायत बेरला के समस्त सभापति, पार्षदगण,एल्डरमैन एवम सर्व ब्राह्मण समाज बेरला के समस्त विप्रजन की उपस्थिति