चारों धाम यात्रा:बेमेतरा युवा हेल्पिंग ग्रुप,लिनेश क्लब व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की पहल लगातार3 वर्ष से




संजूजैन:7000885785
बेमेतरा:3 वर्ष से लगातार सामाजिक संस्था लिनेश कलब ,युवा हेल्पिंग ब्लड डोनर ग्रुप, व बेमेतरा के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से शहर के वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्ग, वृद्ध माताओं को प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व में जिला बेमेतरा के चारों दिशाओं में बने हुए प्राचीन मंदिरों का दर्शन कराए जाने का निर्णय लिया गया है, व इस वर्ष शहर के वृद्ध असहाय बुजुर्ग को भी आसपास के प्राचीन मंदिरों का दर्शन कराए जाने का निर्णय सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लिया है, ऐसे गरीब असहाय बुजुर्ग वृद्ध है जो किसी कारणवश मंदिरों में दर्शन हेतु नहीं जा पाते जैसे मथुरा , काशी , वृंदावन, चारों धाम यात्रा ऐसे यात्राओं को करने में सक्षम नहीं है ,,उनके लिए जिला बेमेतरा में ही चारो दिशाओं में ऐसे प्राचीन मंदिर है
जैसे बेरला मार्ग में कारो कन्या मंदिर, सिमगा मार्ग में चेटवा धाम,सोमनाथ मंदिर,ग्राम जोंग में प्राचीन शिव मंदिर, नवागढ़ मार्ग में राधा कृष्ण मंदिर , कवर्धा मार्ग में हनुमान जी, दुर्गा माता की प्राचीन मंदिर प्रचलित है, इन चारो दिशाओं के प्राचीन मंदिरों में दर्शन कर,चारो धाम यात्रा का एक सुखद अनुभव प्राप्त कर पुण्य कमाया जा सकता है, इस प्रकार का एक छोटा सा प्रयास व निर्णय सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं द्वारा लिया गया है, व इस यात्रा की शुरुआत , वृद्धा आश्रम बेमेतरा से चारों धाम यात्रा हेतु हरी झंडी दिखाकर , वृद्धो, माताओं,बुजुर्गो को वाहन में बैठा कर रवाना किया गया
इस कार्यक्रम में लिनेश कल्ब ,,लिनेश क्लब अध्यक्ष श्रीमती विनोद राघव, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू, आरती साहू, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद महेश्वरी,नीतू कोठरी, एडवोकेट प्रभात शर्मा, मुस्कान कोठरी, युवा हेल्पिंग ग्रुप एडमिन नीलम साहू,पुलिस जवान संदीप साहू,मुकेश कार्यक्रम में उपस्थित रहे
ज्ञात हो कि यह यात्रा बेमेतरा के अलग दिशाओं में 4 दिनों तक चलाई जाएगी,,,,यात्रा में शामिल होने संदीप साहू 9303906647 पर संपर्क कर सकते है
====