CG:कृषि मंत्री के क्षेत्र :बेमेतरा जिले के साजा गंडई मार्ग में जाता से शिकारी बीजा तक सड़क हुआ जर्जर..राहगीर हो रहे है घायल..गड्ढे से बचने के चक्कर मे कई वाहन अब तक हो चुका दुर्घटना का शिकार




संजू जैन:7000885784
साजा:अभी गत दिनों मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर केवतरा भाठा में उतरा था वहां से वो साजा सड़क मार्ग से गए आनन फानन मे साजा तक कुछ गड्ढों को टपरने का काम हुआ था मुख्यमंत्री के जाने के बाद वो गड्ढे फिर मुह खोलना शुरू कर दिया है साथ ही हेलीपैड से महज 100 मीटर दूर केवतरा की तरफ नहरसे पहले जानलेवा गढ्ढे विगत कई महीनों से लगातार बनी हुई है जबकि इस सड़क पर लगातार क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर केबिनेट मंत्री रवीन्द्र चौबे का लगातार दौरा बना रहता है जनमानस में ये चर्चा जोरों पर है कि साजा के जिम्मेदार अधिकारी लोग सिर्फ मुख्यमंत्री का ही ख्याल रखते है कैबिनेट मंत्री का नही तभी तो मुख्यमंत्री के आगमन पूर्व उतने ही जगह की लीपापोती की गई जितने में मुख्यमंत्री को जाना था बाकी जनता को उनके हाल पर भुगतने के लिए छोड़ दिया गया है गड्ढे धारदार होने की वजह से इतनी खतरनाक हो गई है कि वाहनों का टायर और शॉकअप भी खराब होना शुरू हो गया है कई मोटरसाइकिल वाले लोग गड्ढों के कारण उछलकर गिर भी रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लोग या तो कुम्भकर्णी नींद मे सोए हुए है या यह भी कह सकते है उनको सुलाकर रख दी गई है तभी तो इतनी जर्जर स्थिति के बाद भी जागे हुए नजर नही आ रहे है एक तरफ सड़क के गड्ढे तो दूसरे तरफ सड़को पर जानवरो की भीड़ दुर्घटना दोनो स्थिति मे होना है
=====
इस मार्ग के सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो गया है बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा
बी एल पटेल एसडीओ
लोक निर्माण विभाग साजा