रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ...

रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ...

माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की ड्रीम प्रोजेक्ट रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं को आईटीआई के माध्यम से शिक्षण के साथ-साथ हुनरपरस्त बनाने की योजना का शुभारंभ आज दिनांक 11/10/2021 को शासकीय आईटीआई कुरूद में आदरणीय पदुम सिंह एल्मा कलेक्टर महोदय धमतरी द्वारा किया गया| इस योजना का लाभ प्राथमिक स्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं को व्यवसाय- स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस हिंदी के माध्यम से होगा इस कार्यक्रम में उपस्थित रजनी नेल्सन जिला शिक्षा अधिकारी, एफ एम कोया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुरूद, डीपी देवांगन प्राचार्य शा.कन्या उ. मा. विद्यालय कुरूद, योगेश देवांगन प्राचार्य आईटीआई कुरूद, साव सर प्राचार्य उच्च मा वि भाँटागाँव, अविनाश साहू व्याख्याता, फनेद्र ध्रुव, भीषम साहू, अभिषेक ठाकुर प्रशिक्षण अधिकारी, जयमल साहू प्रशिक्षण अधिकारी दीपक सिन्हा प्रशिक्षण अधिकारी इन्द्रजीत साहू प्रशिक्षण अधिकारी अर्चना भंडारकर प्रशिक्षण अधिकारी ,रतन कुमार बसाक प्रशिक्षण अधिकारी एवं पालकगण उपस्थित थे|