सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के द्वारा 3 फरवरी 2024 को बस्तर संभाग स्तरीय बैठक धरमपुरा 1 शौडिंक भवन जगदलपुर आयोजित...




सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के द्वारा 3 फरवरी 2024 को बस्तर संभाग स्तरीय बैठक धरमपुरा 1 शौडिंक भवन जगदलपुर आयोजित
जगदलपुर : सर्व अनुसूचित जाति वर्ग बस्तर संभाग मंच एक विचार के तत्वाधान में एकता एवं भाईचारा एवं मजबूत संगठन स्थापित के उद्देश्य को लेकर अनुसूचित जाति वर्ग की हक अधिकार एवं जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग ,व माहरा समाज बस्तर संभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा लंबे समय के आंदोलन के बाद केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल की गई है उन सभी आंदोलनकारी के साथ भाईचारा सम्मेलन तथा बस्तर संभाग के 7 जिले में पी मैट्रिक ,मैट्रिक छात्रावास की मांग तथा सामाजिक राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, आर्थिक विकास एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लॉक एवं जिला पंचायत में 7 जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सीट आरक्षित करने की मांग लेकर यह पहला बैठक दिनांक 3/2 /2024 दिन शनिवार समय 12:00 बजे स्थान शौडिंग भवन धरमपुरा 1 जगदलपुर में बैठक आयोजित की गई है।
इस बैठक में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त समाज प्रमुख एवं पदाधिकारी एवं क्रांतिकारी साथियों व सामाजिक चिंतक एवं बुद्धिजीवी साथियों से अपील की गई कि इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिक से अधिक संख्या में आकर एकता एवं भाईचारा का परिचय देंवे। उक्त जानकारी मीडिया के माध्यम से धंसराज टंडन के द्वारा दी गई।