विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में अंबिकापुर विधायक और लुण्ड्रा विधायक हुए शामिल
Ambikapur in block level school entrance festival MLA and Lundra MLA joined




01 शिक्षा के साथ पौधारोपण पर जोर राजेश अग्रवाल
लखनपुर। लखनपुर स्वामी आत्मानंद विद्यालय में 3 जुलाई दिन बुधवार को 11 बजे विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्कूली छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पित करते हुए सरस्वती वंदना गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी सहित प्रधान पाठकों व संकुल समन्वायको द्वारा अतिथियों को बैच लगा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात कक्षा पहली और छठवीं के बच्चों को तिलक लगा मुंह मीठा कर साला प्रवेश कराया गया अतिथियों के हाथों स्कूली बच्चों को ड्रेस व पुस्तक का वितरण कर दिव्यांग छात्रा को व्हीलचेयर का वितरण किया साथ ही लखनपुर विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र नरेंद्र राजवाड़े कक्षा दसवीं के छात्र गुनगुन गुप्ता को मेडल देकर सम्मानित किया साथियों की कामना की।
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षा में सुधार करने रुचि अनुसार छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रत्येक गांव में पौधरोपण करने आग्रह किया गया। इस दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संहिता अन्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर लुंड्रा और अंबिकापुर विधायक से मांग की गई है। विधायकों के द्वारा त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।