नुनेरा में ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मैच का दुसरा राउंड का किया गया आयोजन, पहला टीम नेवारडांड व दूसरा कंदरई की टीम रही विजेता।

नुनेरा में ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मैच का दुसरा राउंड का किया गया आयोजन, पहला टीम नेवारडांड व दूसरा कंदरई की टीम रही विजेता।
नुनेरा में ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मैच का दुसरा राउंड का किया गया आयोजन, पहला टीम नेवारडांड व दूसरा कंदरई की टीम रही विजेता।

 

मैच का फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा।

नयाभारत उदयपुर सितेश सिरदार:–सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नुनेरा में ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया था, वही आज 20 फरवरी दिन मंगलवार को नेवारडांड व मासूम क्लब नुनेरा के मध्य 40–40 मिनट का मैच खेलाया गया जिसमे दोनो टीम बराबर रहा, बाद में पेनाल्टी के माध्यम से खेलाया गया जिसमे नेवारडांड के टीम एक गोल से विजयी रही,वही दूसरी मैच में ग्राम सिद्ध बाबा कंदरई व ग्राम पलका के मध्य खेलाया गया, जिसमे सिद्ध बाबा कंदरई की टीम ने 0–1 गोल से विजयी रही।वही मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।