CG:बेमेतरा जिले के कंडरका चौकी प्रभारी रंजीत प्रताप सिंह ने दिये मानवता का परिचय....एक विक्षिप्त व्यक्ति को समय पर उपचार कराकर वस्त्र पहनाकर व भोजन कराकर एवं परिजनो का तत्काल पतासाजी कर उनके परिजनो से मिलाया गया ..बलौदाबाजार का रहने वाला

CG:बेमेतरा जिले के कंडरका चौकी  प्रभारी रंजीत प्रताप सिंह ने दिये मानवता का परिचय....एक विक्षिप्त व्यक्ति को समय पर उपचार कराकर वस्त्र पहनाकर व भोजन कराकर एवं परिजनो का तत्काल पतासाजी कर उनके परिजनो से मिलाया गया ..बलौदाबाजार का रहने वाला
CG:बेमेतरा जिले के कंडरका चौकी प्रभारी रंजीत प्रताप सिंह ने दिये मानवता का परिचय....एक विक्षिप्त व्यक्ति को समय पर उपचार कराकर वस्त्र पहनाकर व भोजन कराकर एवं परिजनो का तत्काल पतासाजी कर उनके परिजनो से मिलाया गया ..बलौदाबाजार का रहने वाला

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के कंडरका चौकी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पुलिस वालो ने मानवता का परिचय दिया 
बता दे की 14 मई को  सुबह ग्राम गुधेली खार में एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति निवस्त्र अवस्था में घायल स्थिति में मिलने की सूचना पर पुलिस चौकी कंडरका  प्रभारी रंजीत प्रतात सिंह अपने स्टाफ  के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को आई चोंट का प्राथमिक उपचार शासकीय प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र गुधेली में कराया गया एवं उसे नये वस्त्र पहनाकर भोजन कराया गया उनसे पूछने पर अपना नाम रोहित बांधे बताया एवं बलौदाबजार निवासी होना बताया चलने दौरान गिरकर चोंट लगना बताया बलौदाबजार जिला से संपर्क कर परिजनों का पता लगाकर संपर्क किया जो पुछताछ करने पर रोहित बांधे को चार - पांच दिन पूर्व से बिना किसी को कुछ बताये घर से कही चले जाना बताये उनके आने पर रोहित बांधे को उनके परिजनो को सुपूर्द किया गया