CG BEMETARA:नवागढ़ विश्राम गृह में हुई छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ईकाई बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक का बैठक स्थानीय विश्राम गृह नवागढ़ में दोपहर 12 बजे संपन्न हुई।बैठक में जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ,महासचिव ए आर तिवारी के उपस्थित रहे
जिलाध्यक्ष नेसंगठन की उपयोगिता एवम कार्यविधि पर प्रकाश डाला एवम कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बड़े भैया अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार संघ मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।साथ ही सदस्यों सेआह्वान किया कि अपनी सदस्यता फार्म शीघ्र पूरा कर संगठन को मजबूती प्रदान करें।उपस्थित सदस्यों ने भी अपनी अपनी बात रखी ।सचिव ताम्रकार ने पत्रकारों का एक बड़े कार्यक्रम कराने का आग्रह किया।आगामी बैठक नांदघाट में किए जाने पर सहमति बनी । इस ब्लाक में भी ब्लाक अध्यक्ष बनाए जाने पर चर्चा हुई।अनिल ठाकुर के नेतृत्व में अगली बैठक नांदघाट में सम्पन्न होगी।बैठक में ब्लाक अध्यक्ष दूजे साहू,रूप प्रकाश यादव,ईश्वर राजपूत,योगिता साहु,बबलू ताम्रकार,,हेमंत सिन्हा,रोशन यादव, अरुण बरनवाल उपस्थित थे।