फिर एक बार रोड दुर्घटना से माँ की गोद हुई सुनी जोंधरा दर्दनाक सड़क हादसा तीन कि गई जान एक का इलाज जारी पढ़े पूरी खबर

फिर एक बार रोड दुर्घटना से माँ की गोद हुई सुनी जोंधरा दर्दनाक सड़क हादसा तीन कि गई जान एक का इलाज जारी पढ़े पूरी खबर
फिर एक बार रोड दुर्घटना से माँ की गोद हुई सुनी जोंधरा दर्दनाक सड़क हादसा तीन कि गई जान एक का इलाज जारी पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी के जोंधरा में दर्दनाक सड़क हादसा महिला समेत 3 लोगों की हो गई मौत । वहीं एक कि गंभीर अवस्था में इलाज चल रही हैं मालूम हो कि एक बाइक में 4 लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक को ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंफर से बाईक की टक्कर हो गई जहां महिला की सिर ट्रक के पहिये के नीचे आने से वहीं दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में हुआ। 

आपको बताते चलें कि महिला तुलसी पटेल की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी वहीं तीनों घायलों विवांश पंकज और हिमेश का इलाज चल रहा था जिनमें दो की मौत होना बताया गया है वहीं तीसरे की इलाज जारी हैं