CG:सर्वसुविधायुक्त होगा देवांगन समाज का मंगल भवन व छात्रावास, विधायक छाबड़ा ने किया भूमिपूजन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद बेमेतरा में वार्ड क्रमांक 02 में जिला देवांगन समाज द्वारा आयोजित जिला देवांगन समाज का मंगल भवन एवं छात्रावास निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में छाबड़ा विधायक बेमेतरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम देवांगन समाज की कुलदेवी मां परमेश्वरी पूजा अर्चना कर 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जिला देवांगन समाज का मंगल भवन एवं छात्रावास का नारियल तोड़ भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा प्रवास में आए थे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद इच्छा जाहिर की थी कि सभी समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेट करना है। समाज की छोटी छोटी मांग जैसे भवन, छात्रावास निर्माण को पूरा करने का प्रयास रहेगा। मैं समझता हूं यह सोच हर किसी की नहीं होती। समाज के सभी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मुलाकात की और बताते हुए मुझे खुशी हो रही है सभी समाज वालों ने जितना सोचा था उससे कही बढ़कर मुख्यमंत्री ने घोषणा किया। जिसमें जिला देवांगन के लिये 20 लाख की राशि आ चुकी है, आज इस मंगल भवन एवं छात्रावास निर्माण कार्य का भूमिपूजन हम सभी ने किया।
उन्होंने कहा कि देवांगन समाज एक सम्मानित और व्यवसायिक समाज है,जो कपड़े बनाने और बुनकर का काम करते हैं। अन्य समाजों द्वारा भी देवांगन समाज को महाजन कह कर बुलाया जाता है, जो कि समाज की पुरखों की मेहनत का परिणाम है। आज समाज में देवांगन समाज की भूमिका महत्वपूर्ण है, चाहे बात शिक्षा की हो या व्यवसाय की। देवांगन समाज देश व प्रदेश की उन्नाति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में काम रह रही है।
इस अवसर पर महेन्द्र महेन्द्र देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज, मंगत साहू अध्यक्ष प्रतिनिधी नगर पालिका परिसर बेमेतरा, बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिसर बेमेतरा, मनोज शर्मा सभापती, डीकेंनद्रं देवांगन, रामेश्वर देवांगन, नोहर देवांगन,कामदेव देवांगन, घनश्याम देवांगन पार्षद,राजू देवांगन, रेवेंद्र देवांगन एल्डमैन,रामाधार देवांगन,प्रकाश देवांगन, मेघराज, निलेश वैष्णव सरपंच,धुव रजक, नेकपाल देवांगन,हरीश देवांगन, छत्रपाल देवांगन,श्रीमती ममता देवांगन,श्रीमती सीमा देवांगन,सहित बडी संख्या ने समाज के पदाधिकरिगण रहे उपस्थित थे।
*देवांगन समाज ने जताया आभार*
जिला देवांगन समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि बेमेतरा जिला देवांगन समाज के लिए अभी तक कोई निर्धारित स्थान और समाज के लिये मंगल भवन या छात्रावास उपलब्ध नही था। विधायक बेमेतरा के विशेष प्रयास से बेमेतरा जिला देवांगन समाज के लिये जिला मुख्यालय में अपना खुद का स्थान उपलब्ध एवं मंगल भवन/छात्रावास निर्माण के लिये 20 लाख रुपये की सौगात मुख्यमंत्री से दिलाया। जिला देवांगन समाज ने विधायक के प्रति आभार जताया।