CG:नगर पंचायत बेरला में चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा एवं शा. कन्या उ.मा.विद्यालय के समन्वय से बच्चों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा एवं आनंद मेंला कार्यक्रम का आयोजन किया गया..चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम 14-20 नवम्बर 2022

CG:नगर पंचायत बेरला में चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा एवं शा. कन्या उ.मा.विद्यालय के समन्वय से बच्चों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा एवं आनंद मेंला कार्यक्रम का आयोजन किया गया..चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम 14-20 नवम्बर 2022
CG:नगर पंचायत बेरला में चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा एवं शा. कन्या उ.मा.विद्यालय के समन्वय से बच्चों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा एवं आनंद मेंला कार्यक्रम का आयोजन किया गया..चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम 14-20 नवम्बर 2022

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला):महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम, चाइल्ड लाइन 1098 इण्डिया फॉउन्डेशन के सहयोग से स्नेह सर्वोदय सेवा संस्था के तत्वाधान में आज बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा 14-20 नवम्बर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस कडी के छठवें दिन ग्राम नगर पंचायत बेरला में चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा एवं शा. कन्या उ.मा.विद्यालय के समन्वय सें बच्चों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा एवं आनंद मेंला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बालिकाओं के बीच विभिन्न प्रकार के पारंपरिक खेल एवं व्यंजन, फल, मेवंे का स्टाल बच्चों द्वारा लगाया। जिसमें सर्वप्रथम कुर्सी दौर कराया गया। इसके उपरांट मटका फोड, जलेबी दौंड, दौ तथा स्लो सायक्लिंग कराया गया, उक्त सभी प्रतिस्पर्धा में बालिकाओं में बढ़चढ़ कर भाग लिए, उक्त सभी प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ती पत्र एवं संातवना पुरूस्कार देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया तथा बच्चों को बैच पहनाकर देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चों की 1098 नम्बर में कॉल कर मद्द करने हेतु जागरूक किया गया। उक्त कुर्सीदौड प्रतिसपर्धा  में बालिका कु. संगीता यादव-प्रथम, कु. मधु मनहरे-द्वितीय, मटकी फोड़ में कु. तरूणा साहू-प्रथम, कु. दिशा तारे-द्वितीय, कु. तृप्ती साहू-तृतीय, जलेबी दौड में कु. मंजू साहू-प्रथम, कु. बेबी गेन्ड्रे-द्वितीय, स्लो सायक्लिंग कु. प्रयांजली मिर्झा-प्रथम, कु. पुनम साहू-द्वितीय, दौड़ में कु. मजू साहू-प्रथम, कु. नेहा जोसी- द्वितीय, स्थान प्राप्त किये। इनके अलावा इसके अलावा प्रतिस्पर्धा में भाग लिए लगभग- 60 बच्चों को उनके उत्साह वर्धन हेतु सांतवना पुरूस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को चाइल्ड लाइन की सेवाओं तथा चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के संबंध में, चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा के केन्द्र समन्वयक श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी के द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया एवं प्रतिभागी बच्चों को महिला कर्ममारियों के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैच बांधकर उन्हें चाइल्ड लाइन का दोस्त बनाया गया एवं समस्या ग्रसित बच्चे जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की स्थिति वाले बच्चे, बीमार, बेघर, बेसहारा, शोषित, पिड़ित, अनाथ, गुमसुदा एवं बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति की जानकारी होने पर 1098 को फोन करने की सलाह दी गयी।

इस कार्यक्रम को सफल बनने के लिए प्राचार्य-श्रीमती पूर्णिमा दास, व्याख्याता- भूपेन्द्र परघनिहा, श्रीमती पुष्पलता साहू, श्रीमती यू. परगनिहा,  एम. वर्मा, डी. लहरे,  पी.के. श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू साहू, एवं चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा से कु. संमृद्धि शर्मा- काउंसलर, श्रीमती डालिमा सोनी, सुश्री इन्द्राणी मरकाम, कु. विभूति नाविक, श्रीमती-हीना साहू,  अभिषेक निषाद,  प्रवेश नेताम का विशेष योगदान रहा।