कोरोना संक्रमण काल में आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने जनपद पंचायत कुरूद द्वारा सिविल अस्पताल कुरूद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा को एक-एक एंबुलेंस प्रदान किया...!

कोरोना संक्रमण काल में आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने जनपद पंचायत कुरूद द्वारा सिविल अस्पताल कुरूद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा को एक-एक एंबुलेंस प्रदान किया...!

धमतरी-
जनपद पंचायत कुरूद के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने तथा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद क्षेत्र के कुरूद एवं भखारा में एंबुलेंस प्रदान किया गया। इस मौके पर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र की स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कुरूद बीएमओ को एंबुलेंस की चाबी सौंपकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु बधाई दी...

जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष शारदालोकनाथ साहू ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से 15 वे वित्त मद से दो एंबुलेंस प्रदान की। क्षेत्र के लोगों को समय पर स्वास्थ सुविधा का लाभ मिलेगी। इस मौके पर जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष शारदा देवी साहू, उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, सभापति कांति साहू, रविंद्र कुमार साहू, धनेश्वरी साहू, धरमपाल साहू, परमेश्वरी साहू एवं सदस्य पदमा साहू, पुरुषोत्तम सिन्हा, हूमेंद्र गजेंद्र, संतोष कुमार साहू, गजेंद्र साहू, चंद्रलता कोसले, थानू राम साहू, गीता ध्रुव, तामेश्वरी साहू, धनेश्वरी यादव, धरमीन साहू, लोकेश साहू, देव कुमारी साहू, पुरुषोत्तम साहू, सुनील कुमार गायकवाड, दुलेश्वर ध्रुव, कुरूद एस डी एम सुनील शर्मा, बीएमओ डॉ यू एस नवरत्न, जनपद सीईओ, रोहित पांडेय सहित जनपद कर्मचारी गण उपस्थित थे।