नगर पंचायत नगरी को मिलने जा रही है राष्ट्रीय स्तर की ख्याति...देश का ऐसा पहला नगरीय निकाय होगी जहाँ दो वार्ड सभा को मिलेगी वन संसाधन की सौगात...वहीं मुख्यमंत्री का अभार जताया नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना नागेन्द्र शुक्ला...




Dhamtari
छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिला के पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र नगर पंचायत नगरी जहाँ के दो वार्ड सभा तुमबाहरा और चुरियारापारा वार्ड को शहरी क्षेत्र सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर्व को देश का पहला शहरी क्षेत्र का सामुदायिक वन संसाधन एवं ब्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र वर्चुअल कार्यक्रम के तहत सौगात देने जा रही है।जो जिले के साथ नगर पंचायत नगरी के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।इसके साथ ही सीतानदी अभ्यारण्य टाईगर रिजर्व कोर क्षेत्र में पाँच ग्रामसभा को वन संसाधन का अधिकार मान्यता पत्र देने जा रही है ।एक अभ्यारण्य क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य में पहली ऐसी सौगात है।वहीं दो साल पूर्व जिले के नगरी ब्लॉक के ही ग्राम सभा जबर्रा को मुख्यमंत्री ने दुगली कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रथम वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र देकर छत्तीसगढ़ वनाधिकार का इतिहास रचे थे।इस बड़ी उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वनाधिकार समिति के ब्लॉक एवं जिला वनाधिकार कमेटी के सदस्यों का नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष आराधना नागेंद्र शुक्ला,उपाध्यक्ष अजय नाहटा,पार्षद टिकेश्वर ध्रुव,सुनील निर्मलकर,जितेन्द्र कुमार ध्रुव,विनिता सोम कोठरी,जिआउद्दीन रिजवी,सुनिता निर्मलकर,ललिता साहु,प्रफुल अमातिया,पूनम बलजीत छाबड़ा,अश्वनी निशाद,सोहन चतुर्वेदी,प्रकाश चंद पुजारी,भूपेन्द्र कुमार साहू,एल्डरमेन पेमन स्वर्गबेर,नरेश छैदैहा,भरत निर्मलकर ने हृदय से आभार जताया है।