CG:बेरला ब्लाक के लावातरा हाईस्कूल के शिक्षक व देवरबीजा निवासी भुवन लाल साहू अक्षय शिक्षा अलंकरण से हुए सम्मानित

CG:बेरला ब्लाक के लावातरा हाईस्कूल के शिक्षक व देवरबीजा निवासी  भुवन लाल साहू अक्षय शिक्षा अलंकरण से हुए सम्मानित
CG:बेरला ब्लाक के लावातरा हाईस्कूल के शिक्षक व देवरबीजा निवासी भुवन लाल साहू अक्षय शिक्षा अलंकरण से हुए सम्मानित

संजू जैन:7000885784
बेरला:रायगढ़ के अंश इंटरनेशनल हॉटल में अक्षय शिक्षण समिति द्वारा क्रांतिकारी साहित्य सर्जक एवम् संघर्षशील शिक्षाविद स्व. अक्षय कुमार पांडे की स्मृति में राज्य स्तरीय अक्षय शिक्षा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें  शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित सेवाभाव एवम् उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन के माध्यम से विद्यालय , विद्यार्थी एवं समाज के सर्वांगीण विकास हेतु विशिष्ट दक्षता का परिचय देते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में अनुकरणीय  योगदान देने वाले तथा शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग एवम् नवाचारी प्रेरक कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के दस उत्कृष्ट शिक्षक - शिक्षिकाओं को *राज्य स्तरीय अक्षय शिक्षा अलंकरण- 2022"* से सम्मानित किया गया। जिसमें  बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा के व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू को अक्षय शिक्षा अलंकरण "अक्षय शिक्षा पुंज" से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि शिक्षक श्री भुवन लाल साहू जिले के पहले शिक्षक है जिन्होंने इस अलंकरण हेतु चयन की ऑनलाइन मूल्यांकन, तृतीय पक्ष मूल्यांकन और  साक्षात्कार जैसी त्रिस्तरीय कठिन प्रक्रियाओं से गुजरकर एवं चयन होकर विकासखंड

 सहित जिले को गौरवान्वित किया है शिक्षक  भुवन लाल साहू के राज्य स्तरीय अक्षय शिक्षा अलंकरण से सम्मानित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद मिश्रा, एपीसी  कमलनारायण शर्मा , कृष्ण कुमार पांडेय प्राध्यापक एससीईआरटी रायपुर,  बीआरसीसी बेरला  तारकेश्वर साहू,  खोमलाल साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला श्री खरे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लव कुमार साहू,  नारायण ठाकुर , अधेश  उइके , बलदाऊ पटेल अध्यक्ष  जिला शिक्षक संघ,  लावातरा स्टाफ  सहित जिले के शिक्षक - शिक्षिकाओं एवम् विद्यार्थियों  ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। शिक्षक  भुवन लाल साहू ने सभी बधाई प्रेषित करने वाले  शिक्षक -  शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं मीडिया के श्री संजू जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।