दीनबंधु सेवा समिति द्वारा संचालित रसोई का कांग्रेस जिलाध्यक्ष शर्मा सहित पार्षद गणों द्वारा किया निरीक्षण




भीलवाड़ा। श्री दीनबंधु सेवा समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क भोजन सेवा जो देवा दास जी की बगीची सिद्धबली हनुमान मंदिर में विगत 1 माह से प्रतिदिन सुबह-शाम ढाई सौ से ज्यादा भोजन पैकेट पर 500 से ज्यादा राशन के किट वितरित किए जा चुके हैं, इसी के अंतर्गत आज रसोई का औचक निरीक्षण करने भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित नगर परिषद भीलवाड़ा के पार्षद मंजू पोखरना, रेखा पूरी, मधु शर्मा, उस्मान पठान, फजले रऊफ, साबिर शेख, कैलाश मूंदड़ा, शांतिलाल डाड, सहित समाजसेवी महेश सोनी, हरफूल जाट, ओम मल्होत्रा, भरत सुवालका, शाहिद देशवाली, सत्यनारायण श्रोत्रीय आदि समस्त सम्मानीय जनों ने उपस्थित होकर जरूरतमंदों को दिए जा रहे नि:शुल्क भोजन की गुणवत्ता जांच स्वयं ने टेस्ट कर दिया, साथ ही भोजन की उत्तम व्यवस्था करने वाले समिति के अध्यक्ष पंडित गौरीशंकर शास्त्री, प्रदीप चौधरी, सुशील बाहेती, अजय सोनी, लोकेश, पंडित सत्यनारायण ,पंडित विकास, पंडित प्रकाश समस्त कार्यकर्ताओं को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा इस विपरीत समय में आपने जो मानव जीवन के लिए सुंदर सेवा का कार्य किया है, वह बहुत ही सराहनीय है और समिति द्वारा समस्त अतिथियों का दुपट्टा उड़ा कर आभार व्यक्त किया।