CG:बेमेतरा के पीपर भट्ठा में बहा मानस दर्शन की गंगा..मां मंदाकिनी श्री रामकिंकर महाराज जी के प्रथम बेमेतरा आगमन से बना शहर में खुशी का माहौल ...प्रथम बार हुवा अलंकरण समारोह मानस के छेत्र में

CG:बेमेतरा के पीपर भट्ठा में बहा मानस दर्शन की गंगा..मां मंदाकिनी श्री रामकिंकर महाराज जी के प्रथम बेमेतरा आगमन से बना शहर में खुशी का माहौल ...प्रथम बार हुवा अलंकरण समारोह मानस के छेत्र में
CG:बेमेतरा के पीपर भट्ठा में बहा मानस दर्शन की गंगा..मां मंदाकिनी श्री रामकिंकर महाराज जी के प्रथम बेमेतरा आगमन से बना शहर में खुशी का माहौल ...प्रथम बार हुवा अलंकरण समारोह मानस के छेत्र में

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:मानस दर्शन जीवन अर्पण ने रचा इतिहास ।दूसरे दिवस पूर्णाहुति कथा श्रवण पान करने  पहुंचे ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज , पदम मदन चौहान , व राष्ट्रपती पुरस्कृत मुन्ननालाल देवदास जी के अलावा शासन स्तर से कार्यक्रम संयोजक  युगल तिवारी जी विदित हो की जिला बेमेतरा के पीपर भट्ठा ग्राम में मानस दर्शन जीवन अर्पण छ ग द्वारा विराट मानस पियूष वर्षण एवम अलंकरण समारोह आयोजित किया गया मुख्य रूप में कार्यक्रम में विजेता मानस मंडलियों की प्रस्तुती  के साथ साथ  जहा अंतर्राष्ट्रीय संत का प्रवचन राष्ट्रीय स्तर के मंच संचालको की प्रस्तुति के साथ साथ मां मंदाकिनी श्री राम किंकर महाराज जी के श्री मुख से श्री राम कथा का दिव्य एवम अलौकिक कार्यक्रम का आयोजन हुवा। जिसमे आस पास एवम छ ग से नामचीन व्यक्तियों कार्यक्रम में हिस्सा लिया द्वितीय दिवस में पूज्य दीदी मां ने मनुष्य की जीवन मूल्यों को मानस से जोड़कर प्रवचन  किया वही हरेक घर में श्री राम चरित मानस रखने का आह्वाहन किया ।

आयोजन की दिव्यता को देखते हुए प्रथम दिवस राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता के द्वितीय विजेता डा  संतोष साहू जी कोटगाव ने समा बांधा वही दूसरे दिवस पदम श्री मदन चौहान जी की सूफी गायकी ने सभी का मन मोह लिया ।कार्यक्रम में सभी जिला संयोजक , सयोजक ,निर्णायको व पुरस्कृत मानस मंडलियों  का सम्मान पूज्य दीदी मां के कर कमलों से किया गया ।। इस विराट आयोजन में छ ग के तमाम मानस के अलावा अन्य धार्मिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया जिसमे तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ ग ,श्री राज मानस संघ धमतरी , मम राजीव लोचन मां संघ गरि याबंद, मानस संघ रायपुर ,मानस संघ बेमेतरा के मानस संघ बिलासपुर के अलावा अनेक संस्थाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवम सभी ने मानस दर्शन के इस प्रकार कार्यक्रम में हिस्सा बनने का वचन दिया एवम सराहा बस्तर से पहु चे वन वासी यो ने संस्था के संस्थापक दीपक गुहा ,एवम जिला संयोजक डी एल सिन्हा ,संयोजक पिंटू पटेल जी को बस्तर रिहा संस्कृति से सम्मान किया गया जिसमे गुप्तेश्वर बघेल जी एवम अन्य शामिल थे वही राष्ट्रीय कार्यक्रम के संयोजक श्री युगल तिवारी जी ने श्री राम चरित मानस भेटकर कार्यक्रम की जमकर प्रसंशा किया । कार्यक्रम का संचालन मानस दर्शन में राष्ट्रीय स्तर के संचालक आत्मा राम साहू , मैं सुल साहू ,पुनेश्वर साहू ,भूपेश बनपेला ,योगेश्वर साहू , देवलाल सिन्हा ,पिंटू पटेल जी ने किया श्रेष्ठ संचालन के लिए श्री आत्मा राम साहू जी को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया मानस दर्शन का प्रतिवेदन वरिष्ठ संयोजक के के सिन्हा जी ने पटल में रखा अंतिम में आभार मानस दर्शन के संस्थापक दीपक गुहा जी के द्वारा किया एवम राष्ट्रीय संत जी को अभिनंदन पत्र भेट किया गया इस  कार्यक्रम को दिव्य बनाने में श्री राम सेवा सतसनग समिति पीपर भट्ठा से श्री शिव साहू जी,विष्णु साहू जी , विहारी यदु जी ,लखन वर्मा जी , ल्चमन चौहान जी और भोजनालय व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु धनेश वर्मा जी के साथ साथ समस्त महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों का मह तव पूर्ण योगदान रहा ।।अंत में जिला संयोजक डी एल सिन्हा जी द्वारा सभी श्रोताओं ,दानदाताओं सभी पहु चे भक्त जनों इलेक्ट्रिनिक मीडिया ,अंशु साउंड , मनीष वीडियो , सम्मानिय पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया ।।