ब्रेकिंग न्यूज़: नवीन सोसायटी , सेवा सहकारी समिति फेकारी में प्रथम आम सभा का आयोजन हुआ सम्पन्न......सभा को सम्बोधित करते हुए सेलूद संचालक मंडल के सदस्य ने कहा....... जानें क्या कहा सोसायटी से संबंधित विभिन्न बातें.....




30/सितंबर/2021 दुर्ग: नवीन सोसायटी , सेवा सहकारी समिति फेकारी में प्रथम आम सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ आम सभा को सम्बोधित करते हुए सेलूद संचालक मंडल के सदस्य श्री दिलीप क़ुर्रे ने कहा सभी किसान सरकारी समिति में खाद , बीज के अलावा जिला सहकारी बैंक की योजनाओं का लाभ लेवे।उन्होंने कहा वार्षिक आमसभा में सभी पंजीकृत किसानो को सोसायटी में संचालन की सुविधा को कैसे बेहतर बनाया जा सकते है। उनके बारे अपनी बात को निसंकोच रखना चाहिए जिससे आने वाले समय में व्यस्था को अच्छा से अच्छा किया जा सके , सबसे पहले समिति प्रबंधक श्री लक्ष्मी नारायण चंद्राकर के द्वारा सोसायटी का वार्षिक आय व्यय की ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिससे उपस्थित सभी किसानों के द्वारा सर्वसहमति से ताली बजाकर अनुमोदन किया गया....
कार्यक्रम के मुख्यातिथि दुर्ग मंडी बोर्ड के अध्यछ श्री अश्वनी साहू थे इस अवसर पर सेलूद संचालक मंडल के सदस्य दिलीप क़ुर्रे , रमेश देवांगन , युवराज साहू , चोवाराम साहू ,जनपद सदस्य श्रीमती रत्ना ठाकुर , समिति प्रबंधक एल , एन , चंद्राकर , शाखा प्रबंधक श्री नन्द किशोर साहू , सहायक प्रबंधक रोमन लाल वैष्णव , मोहित अमृत कृषि विस्तार अधिकारी पूनम मेश्राम ,भारी संख्या में किसान सहित समिति के कर्मचारीगण उपस्थित थे...!!